चंदौली में महिला पंचायत सहायक के साथ प्रधान के बेटों की करतूत आई सामने, पीड़िता ने एसपी से बयां किया अपना दर्द

Published : Sep 26, 2022, 02:07 PM ISTUpdated : Sep 26, 2022, 02:08 PM IST
चंदौली में महिला पंचायत सहायक के साथ प्रधान के बेटों की करतूत आई सामने, पीड़िता ने एसपी से बयां किया अपना दर्द

सार

यूपी के जिले चंदौली में तैनात पंचायत सहायक ने प्रधान के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए है। सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी से मिलकर पीड़िता ने अपने दर्द को बयां ‌किया है। पीड़िता का आरोप है कि प्रधान का बेटा बार-बार उसके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल करने के साथ अश्लील मैसेज करता है। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली में प्रधान के बेटे को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने युवक पर आरोप लगाया है कि वह बार-बार व्हाट्सएप कॉल करने के साथ-साथ अश्लील मैसेज भी करता है। इसको लेकर कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस वजह से पीड़िता ने सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी अंकुर अग्रवाल से मिलकर अपना दर्द बयां किया है। पीड़ित युवती की आपबीती सुनने के बाद एसपी ने कोतवाल को निर्देश देकर तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

शारीरिक संबंध बनाने का बनाते थे दबाव
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के सदर कोतवाली के केशवपुर गांव का है। इस गांव में पीड़िता पंचायत सहायक के पद पर एक साल से तैनात है। पीड़िता ने आगे बताया कि ग्राम प्रधान लच्छो देवी केवल नाम की प्रधान है। उसका काम उसके बेटे दीपक कुमार और कृष्णा कुमार उर्फ पिन्टू देखते हैं। इन दोनों के ऊपर पहले भी कई गंभीर मुकदमें दर्ज है। इसके अलावा कई महीनों से बचा मानदेय देने के बदले उसके ऊपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगे है। इतना ही नहीं कई बार पंचायत भवन में पीड़िता के साथ छेड़खानी व अश्लील हरकत करने की कोशिश भी की है।

नौकरी से निकाल देने की देते है धमकी
पीड़िता ने एसपी को बताया कि शारीरिक संबंध के लिए मना करने पर मानदेय व नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देते थे। उसके बाद गांव के प्रधान के बेटे महिला पंचायत सहायक के मोबाइल पर अश्लील व गंदा मैसेज भेजने लगे और चैट करने लगे। रोज रात में फोन कर गंदी व अश्लील बाते करने लगें। विरोध करने पर गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हैं। इस पूरे मामले को लेकर एसपी से बताया। जिसके बाद पीड़ित पंचायत सहायक ने बताया कि एसपी ने मामले को गंभीरता से सुना और त्वरित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

मोनू बनकर आरिफ ने महिला के साथ किया रेप, अश्लील वीडियो देख युवक का दोस्त भी बना दरिंदा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल