केदारनाथ धाम यात्रा में हेली सेवा के नाम पर ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि अंशुमान ने जो टिकटें बुक कराई थीं, वे फर्जी थीं। अब उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा दो साल के लंबे समय के बाद शुरू हुई। इस साल चारधाम यात्रा में हेली सेवा को भी शुरू किया गया। लेकिन यात्रा के दौरान हेली सेवा के नाम पर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। ठगों ने केदारनाथ जाने के लिए हेली सर्विस के नाम पर देहरादून के दो लोगों से डेढ़ लाख रुपये लिए। पुलिस ने पीड़िता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं फाटा से केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर यात्रियों से 90 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। शिकायत पर रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसलिए सरकार की गाइडलाइन का ध्यान अवश्य रखें।
दो लोगों के लिए कराया था टिकट बुक
रायपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मनोज लाल निवासी रायपुर ने तहरीर देकर बताया कि ट्रेवल एजेंट मुकुल कोहली से 16 और 20 मई को फाटा से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करवाने के लिए कहा था। साइबर थाने में दर्ज शिकायत में रायपुर निवासी मनोज लाल ने कहा कि उसने इंटरनेट पर पवनहंस हेली कंपनी के मोबाइल नंबर का पता लगाया और अपने परिचित उत्तम वामन सहित दो लोगों के लिए केदारनाथ जाने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया।
टिकट बुक करने वाले से नहीं हुआ संपर्क
उसने फाटा में बैठने वाले अंशुमान साहू से टिकट बुक कराने के लिए कहा। 16 मई को उत्तम वमन और उनके सह यात्री फाटा पहुंचे तो अंशुमान से संपर्क नहीं हो पाया क्योंकि उसका मोबाइल नंबर भी बंद था। ऐसे में यात्रियों को हवाई सेवा का लाभ नहीं मिल पाया। मनोज ने कहा कि उसने हेली टिकट बुक करने के लिए 89,560 रुपये का भुगतान किया। रायपुर थाना प्रमुख अमरजीत सिंह रावत ने कहा कि मामले में एक अजनबी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने गूगल पे से किया था भुगतान
वहीं 20 मई को संगीता कुंडा और उनके साथियो को भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना था। लकिन उनका भी अंशुमान से इनका भी संपर्क नहीं हो पाया। संगीता ने अंशुमान साहू को टिकटों के 49,560 रुपये गूगल पे से और 40 हजार नकद दिए थे। महिला का आरोप है कि उसने जो टिकटें बुक कराई थीं, वे फर्जी थीं। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसलिए यात्रियों को टिकट बुक कराने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर ले ताकि ठगी का शिकार नहीं हो पाए। यात्रा के दौरान ऐसे कई मामले सामने आने को देखने को मिल रहे है। सरकार की गाइडलाइन को देखते हुए पूरी सतर्कता के साथ पालन करें।
उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण