संभल: हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार पर बेच रहा था चिकन, शिकायत के बाद पहुंची पुलिस तो कर दिया हमला

Published : Jul 04, 2022, 05:31 PM IST
संभल: हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार पर बेच रहा था चिकन, शिकायत के बाद पहुंची पुलिस तो कर दिया हमला

सार

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति अपने होटल पर देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों पर चिकन रखकर बेच रहा था। मामले को लेकर कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि तफ्तीश के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चाकू से हमला किया।

सम्भल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हिंदू मुस्लिम (Hindu Muslim) से जुड़े विवाद अक्सर सामने आते रहते हैं। इसी बीच यूपी के संभल (Sambhal) जिले से ऐसे ही एक विवाद से जुड़ा मामला सामने आया, जहां मौके पर पहुंची पुलिस (UP Police) टीम पर आरोपी पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में देवी-देवताओें की तस्वीरों वाले अखबार में चिकन रखकर बेचने से रोकने पर पुलिस दल पर चाकू से हमला करने के आरोप में एक होटल संचालक (hotel operator) को गिरफ्तार किया गया है। 

हिंदू देवी देवताओं के चित्र वाले अखबार पर बेचा जा रहा था चिकन
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा (Chankresh Mishra) ने बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक व्यक्ति अपने होटल पर देवी-देवताओं के चित्र वाले कागजों पर चिकन रखकर बेच रहा था। मामले को लेकर कुछ लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। आरोप है कि तफ्तीश के दौरान तालिब ने पुलिस दल पर चाकू से हमला किया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय कुमार की ओर से संभल कोतवाली क्षेत्र में तालिब हुसैन नामक होटल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, इस मामले में रविवार देर रात तालिब के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 153 'अ' (वैमनस्य फैलाना), 295 ए (किसी वर्ग के धर्म का अपमान करने के आशय से उपासना के स्थल को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना), 353 (सरकारी काम में बाधा डालना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्रा ने बताया कि मौके से देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले अखबार की प्रतियां तथा हमले में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है।

किडनैप कर दलित युवती का कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद दोस्तों के साथ मुंबई में इस वारदात को दिया अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन
सांसद संजय सिंह का आरोप, UP SIR से मतदाता हटाए जा रहे हैं, संसद में बहस की मांग