ATM कार्ड बदलकर जालसाजों ने लगाया 20 हजार का चूना, घर में पहुंचकर मोबाइल में देखा मैसेज तो उड़े होश

यूपी के गोरखपुर में ATM कार्ड बदलकर जालसाजों ने युवक को लगाया 20 हजार का चूना लगा दिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में जालसाजों ने ऐसे वारदात को अंजाम दिया कि वह अंजान ही रह गया। घर पहुंचकर युवक ने मोबाइल पर मैसेज देखा तो उसके होश उड़ गए।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2022 11:31 AM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर:
उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर के पीपीगंज एक निजी एटीएम के बाहर कुछ जालसाजों ने एक युवक का एटीएम कार्ड बदल दिया। फिर कुछ देर बाद युवक के एटीएम से 20 हजार जालसाजों ने निकाल लिए। इसकी सूचना युवक को उसके फोन पर आए मैसेज के द्वारा प्राप्त हुआ। दरअसल महाराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अड़बड़हवा टोला करियारी निवासी अर्जुन पुत्र स्वर्गीय बेचू ने सोमवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पीपीगंज कुछ सामान खरीदने गया था। जहां पर जेब में पैसे कम पड़ने की वजह से वह एटीएम से पैसे निकालने गया था।

भीड़भाड़ के बीच जालसाजों ने युवक का बदला एटीएम
अर्जुन हिटाची एटीएम के बाहर जब पैसे निकालने पहुंचा तो एटीएम पर काफी भीड़भाड़ थी। वहीं धक्का-मुक्की के दौरान जालसाजों ने अर्जुन का एटीएम कार्ड बदल दिया। हालांकि अर्जुन के पास सेंट्रल बैंक का एटीएम था। वहीं जालसाजों ने इतना शातिर तरीके से एटीएम को बदला कि अर्जुन को वहां पर भनक तक नहीं लगी। वहीं अर्जुन जब घर लौटा तो उसके फोन पर उसके बैंक खाते से 20 हजार निकलने का मैसेज आया।

युवक ने बैंक को सूचित कर एटीएम कार्ड  कराया ब्लॉक
वहीं अर्जुन के फोन पर जैसे ही उसके खाते से 20 हजार निकालने का मैसेज आया। अर्जुन ने आनन-फानन में अपने बैंक को सूचित कर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करा दिया। सोमवार की सुबह अर्जुन पीपीगंज थाने पहुंचकर सारे घटनाक्रम को बताया। फिर पुलिस को तहरीर दे कर  न्याय की गुहार लगाई है। वही अर्जुन के पास जालसाजो का जो एटीएम मिला है। पुलिस ने उसकी डिटेल लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस के तरफ से अर्जुन को न्याय का भरोसा भी दिया गया। इस तरह की घटनाओं से सभी को बचना चाहिए क्योंकि जालसाज अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते है। 

मुजफ्फरनगर के बड़कली में सामूहिक हत्याकांड मामले में 16 आरोपियों को उम्रकैद, साल 2011 का था मामला

मुजफ्फरनगर: नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा दुष्कर्म, फिर करवाया गर्भपात

फतेहपुर: चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की चल रही थी पाठशाला, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज, जिला जज की अदालत में मुस्लिम पक्ष रखेगा दलील

Share this article
click me!