सार

यूपी के मुजफ्फरनगर में शादी का झांसा देकर नाबालिग युवती से एक साल तक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसके गर्भवती होने के बाद शादी से कथित तौर पर मना करते हुए उसका गर्भपात करवा दिया। पीड़ित नाबालिग युवती अब इंसाफ की गुहार लगा रही है।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए है, जहां नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर सालों तक दुष्कर्म किया। उसके बाद शादी करने से मना कर दिया। ऐसा ही एक मामला राज्य के मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है। जहां एक नाबालिग युवती से करीब एक साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर एक साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान वह गर्भवती भी हुई। उसके बाद आरोपी ने शादी से मना करते हुए कथित रूप से उसका गर्भपात करवा दिया।

पीड़िता ने प्रेमी समेत माता-पिता पर दर्ज किया केस
जानकारी के अनुसार शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर एक साल तक दुष्कर्म करता रहा। इसी दौरान वह गर्भवती भी हुई जिसके बाद उसने शादी से मना करते हुए उसका गर्भपात करवा दिया। पीड़िता अब इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल आरोपी प्रेमी सहित उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी  के प्रयास शुरू कर दिए है। यह मामला शाहपुर थाना कस्बे में रहने वाली नाबालिग युवती के साथ पड़ोसी प्रेमी मोनू ने कथित रूप से यौन शोषण किया। बहरहाल अभी इस मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।

प्रेमी ने युवती का पांच महीने में कराया गर्भपात
नाबालिग युवती के परिजनों को इस मामले की जानकारी तब हुई जब 5 माह की गर्भवती युवती का उसके प्रेमी ने अबॉर्शन कस्बे के एक हॉस्पिटल में करवा दिया। इसे लेकर नाबालिग युवती के परिजनों ने जब मोनू के परिजनों से बात की तो मोनू और उसके परिजनों ने पीड़ित परिवार को कथित रूप से जान से मारने की धमकी दे डाली। इसी के बाद इंसाफ के लिए पीड़िता थाने पहुंची और उसके परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी प्रेमी मोनू व उसके पिता टिंकू और माता कमलेश के खिलाफ  आईपीसी की धारा 376, 313, 316, 452, 323, 506 में मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। 

आरोपियों को पकड़ने के लिए बना रहे दबिश
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को थाना शाहपुर में एक महिला ने शिकायत पत्र दिया था कि उसकी लड़की के साथ एक लड़के ने शादी का झांसा देकर प्रेम प्रसंग में फंसाकर अवैध संबंध बनाए, जिसके परिणाम स्वरूप वह लड़की गर्भवती हो गई और उसका गर्भवात करा दिया गया। आगे बताया कि इसपर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़िता की तहरीर पर दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

फतेहपुर: चंगाई सभा की आड़ में धर्मांतरण की चल रही थी पाठशाला, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज, जिला जज की अदालत में मुस्लिम पक्ष रखेगा दलील

योगी 2.0 का 100 दिन का कार्यकाल हुआ पूरा, जानिए किन लक्ष्यों को किया पूरा तो कौन से रह गए अधूरे