
लखनऊ: यूपी में शुक्रवार 10 जून को अलग-अलग जनपदों में हुई हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। इस बीच हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी किए जाने के साथ ही उनके खिलाफ ठोस एक्शन लिए जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार खबर लिखे जाने तक हिंसा से जुड़े 230 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसी के साथ कई जगहों पर बुलडोजर का भी एक्शन देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने उपद्रवियों को चेतावनी दी है।
सीएम के मीडिया सलाहकार की उपद्रवियों को चेतावनी
सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट कर उपद्रवियों को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा कि, 'उपद्रवी याद रखें, हर शुक्रवार के बाद शनिवार जरूर आता है।' इस ट्वीट के साथ ही एक फोटो लगाई गई है जिसमें बुलडोजर से अवैध निर्माण पर एक्शन हो रहा है। जाहिरतौर पर इस ट्वीट के जरिए उपद्रवियों को चेताया गया है कि उनके खिलाफ ही आने वाले दिनों में ऐसा एक्शन देखने को मिलेगा।
प्रयागराज एसएसपी ने जावेद को बताया हिंसा का मास्टरमाइंड
वहीं इस बीच प्रयागराज में हुई हिंसा को लेकर एसएसपी अजय कुमार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। उनके द्वारा कहा गया कि इस बवाल और हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है। अजय कुमार ने जानकारी दी कि वह खुद को सोशल एक्टिविस्ट बताता है। उसके मोबाईल से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है। पुलिस की ओर से मामले में अभी तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड हयात के रिश्तेदार की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।