मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार की उपद्रवियों को चेतावनी 'हर शुक्रवार के बाद शनिवार जरूर आता है'

यूपी के अलग-अलग जनपदों में शुक्रवार 10 जून को सामने आई हिंसा की घटना के बाद उपद्रवियों पर एक्शन जारी है। इस बीच सीएम के मीडिया सलाहकार ने उपद्रवियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार के बाद शनिवार जरूर आता है। 

लखनऊ: यूपी में शुक्रवार 10 जून को अलग-अलग जनपदों में हुई हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। इस बीच हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी किए जाने के साथ ही उनके खिलाफ ठोस एक्शन लिए जा रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार खबर लिखे जाने तक हिंसा से जुड़े 230 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इसी के साथ कई जगहों पर बुलडोजर का भी एक्शन देखने को मिल रहा है। इन सब के बीच में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने उपद्रवियों को चेतावनी दी है। 

सीएम के मीडिया सलाहकार की उपद्रवियों को चेतावनी 
सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट कर उपद्रवियों को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा कि, 'उपद्रवी याद रखें, हर शुक्रवार के बाद शनिवार जरूर आता है।' इस ट्वीट के साथ ही एक फोटो लगाई गई है जिसमें बुलडोजर से अवैध निर्माण पर एक्शन हो रहा है। जाहिरतौर पर इस ट्वीट के जरिए उपद्रवियों को चेताया गया है कि उनके खिलाफ ही आने वाले दिनों में ऐसा एक्शन देखने को मिलेगा। 

Latest Videos

प्रयागराज एसएसपी ने जावेद को बताया हिंसा का मास्टरमाइंड
वहीं इस बीच प्रयागराज में हुई हिंसा को लेकर एसएसपी अजय कुमार की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। उनके द्वारा कहा गया कि इस बवाल और हिंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप है। अजय कुमार ने जानकारी दी कि वह खुद को सोशल एक्टिविस्ट बताता है। उसके मोबाईल से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है। पुलिस की ओर से मामले में अभी तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

प्रयागराज हिंसा मामले में एसएसपी ने जावेद अहमद उर्फ पंप को बताया मास्टरमाइंड, बेटी से भी हो सकती है पूछताछ

कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड हयात के रिश्तेदार की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम