केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास कंडी से 200 मीटर नीचे गिरने से बच्चे की मौत, मजदूर मौके से फरार

केदारनाथ यात्रा पर आए आगरा निवासी एक परिवार के बच्चे की कंडी से गिरकर मौत हो गई। लिनचोली के समीप कंडी टूटने से बच्चा 200 मीटर की खाई में नीचे गिर गया। वहीं बच्चों को लेकर जा रहा मजदूर हादसे के बाद ही फरार हो गई। बच्चे का शव खाई से निकाल लिया गया है। 

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में कोरोना काल के बाद चारधाम यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। तो वहीं दूसरी ओर अभी भी तीर्थयात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं होती नजर आ रही है। श्रद्धालु अभी भी पूरे श्रद्धाभाव के साथ पहुंच रहे है। लेकिन इन सबके बीच एक हादसा होने से परिजनों समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास कंडी से गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि इस बच्चे को एक नेपाली मूल का मजदूर कंडी द्वारा केदारनाथ ले जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया कि कंडी से बच्चा 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। 

पांच साल के बच्चे ने चलने में असमर्थता दिखाई तो की कंडी
घटना के बाद से मजदूर फरार चल रहा है। पुलिस ने मामले में सोनप्रयाग कोतवाली में मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। साथ ही उसकी खोजबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार बीते दो दिन पहले आगरा का एक परिवार केदारनाथ यात्रा के लिए आया था। जिसमें पति, पत्नी के साथ दो बच्चे भी शामिल थे। गौरीकुंड से पूरा परिवार भीमबली तक घोड़े से गया। इसके बाद भीमबली से ये लोग पैदल जाने लगे। लेकि पांच साल के शिवा गुप्ता ने रोते हुए चलने में असमर्थता जताई। इस बीच उसके माता-पिता ने बेटे को एक नेपाली मजदूर की कंडी पर सवार कर दिया और खुद पैदल चलने लगे।

Latest Videos

पुलिस और एसडीआरएफ ने बच्चे के शव को किया बरामद
बच्चे के गिरने की सूचना रास्ते में जा रहे यात्रियों द्वारा मिली। तभी आनन-फानन में लिनचौली पहुंचते ही माता-पिता ने पुलिस को मामला बताया और बच्चे की तलाश शुरू की गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने खोजबीन करते हुए लिनचौली के पास 200 मीटर नीचे गहरी खाई से बच्चे के शव को बरामद किया। माता-पिता के पास नेपाली मजदूर की कोई पहचान नहीं थी, जिससे पुलिस को उक्त मजदूर की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। वहीं घटना एक जुलाई की बताई जा रही है।

पीड़ित द्वारा बताए गए मजदूर के हुलिए से पुलिस कर रही तलाश
इस मामले में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते दो दिन पहले लिनचौली के पास आगरा निवासी शिवा गुप्ता की कंडी से गिरकर मौत हुई है। यह घटना बेहद ही दुभाग्यपूर्ण है। पुलिस ने सोनप्रयाग कोतवाली में नेपाली मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। मजदूर कौन था कोई ठोस पहचान नहीं है, लेकिन बच्चे के माता-पिता की ओर से दिए गए हुलिये के आधार पर पुलिस तलाश कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि बड़ी लिनचौली के पास ही कंडी से बच्चा 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

शादीशुदा पड़ोसी करता था नाबालिग को परेशान, हरकतों से तंग आकर मां-बेटी ने खाया जहर

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल