पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद PGI से डिस्चार्ज, कड़ी सुरक्षा में भेजे गए शाहजहांपुर जेल

यौन शोषण के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ​स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार देर शाम लखनऊ के एसजीपीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस से उन्हें शाहजहांपुर जेल भेज दिया गया।

लखनऊ (Uttar Pradesh). यौन शोषण के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ​स्वामी चिन्मयानंद को सोमवार देर शाम लखनऊ के एसजीपीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच एंबुलेंस से उन्हें शाहजहांपुर जेल भेज दिया गया। बता दें, सीने में दर्द की शिकायत के बाद 23 सितंबर को स्वामी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। पीजीआई लखनऊ के सीएमएस प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया, अब चिन्मयानंद की तबीयत पूरी तरह ठीक है।

चिन्मयानंद और छात्रा की जमानत अर्जी खारिज
जिला सत्र न्यायालय के सरकारी वकील अनुज कुमार ने बताया, चिन्मयानंद और उनसे रंगदारी मांगने की आरोपी पीड़ित छात्रा दोनों की जमानत याचिका को जिला सत्र न्यायालय ने निरस्त कर दिया है। वहीं, चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह ने बताया, अब मामले की अपील इलाहाबाद हाईकोर्ट में करेंगे।

Latest Videos

जानें क्या है छात्रा का मामला
अटल सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रहे स्वामी चिन्मयानंद पर उन्हीं के आश्रम द्वारा संचालित कॉलेज की छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया। कोर्ट के दखल के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई। एसआईटी ने पूछताछ के बाद स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमे छात्रा अपने कुछ दोस्तों के साथ स्वामी से रंगदारी की बात कर रही थी। जिसके बाद छात्रा को भी उसके दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल में स्वामी चिन्मयानन्द की तबियत बिगड़ गयी, जिसके बाद इलाज के लिए लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

छात्रा पर ब्लैकमेलिंग कर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप 
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा को एसआईटी ने स्वामी को ब्लैकमेलिंग कर उनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पीड़िता की गिरफ्तारी के बाद एसआईटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। प्रेस कांफ्रेंस में आईपीएस भारती सिंह ने बताया कि चिन्मयानंद को मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। जिसमें उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की गई थी।  रंगदारी नहीं देने पर उनका अश्लील वीडियो टीवी चैनल पर चलवा कर उनकी इज्जत मिट्टी में मिलाने की धमकी दी गई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP