PWD में एक मुर्दा कई साल तक करता रहा नौकरी, अब ले रहा है पेंशन, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Sep 14, 2022, 12:21 PM ISTUpdated : Sep 14, 2022, 04:06 PM IST
PWD में एक मुर्दा कई साल तक करता रहा नौकरी, अब ले रहा है पेंशन, जानिए क्या है पूरा मामला

सार

यूपी के जिले चित्रकूट में पीडब्लूडी में एक मुर्दा कई सालों तक नौकरी करता रहा। इतना ही नहीं रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी ले रहा है। दरअसल बड़े भाई की जगह फर्जी तरह से छोटा भाई काम कर रहा है। इसकी जानकारी तब हुई जब घर में बंटवारा हो रहा था।

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के जिले चित्रकूट में लोक निर्माण विभाग में काम कर रहे बड़े भाई की जगह छोटे भाई ने फर्जी कागजों को तैयार कर पांच साल से ज्यादा समय तक नौकरी की। इसी बीच बड़े भाई की मौत भी  हो गई लेकिन छोटे भाई ने उसकी जगह सालों नौकरी की और रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी उठा रहा है। मृतक की पत्नी और बहू ने इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जांच कराने की मांग की है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

छोटा भाई फर्जी तरीके से घुसा नौकरी में
जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़े का मामला राजापुर तहसील क्षेत्र के हरदौली भाऊ का पुरवा का है। यहां की निवासी कंचनिया देवी का कहना है कि उसके पति कुटुरुवा पीडब्लूडी में बेलदार पद पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही एक बार उनके पैर में चोट लगी तो करीब एक महीने तक काम पर नहीं जा सके। इसका फायदा उठाकर उनके देवर दुसरूवा ने आधार कार्ड और बैंक में उसके पति कुटुरूवा की फोटो बदलकर अपनी फोटो लगवाई और विभागीय सांठगांठ से पति की जगह उनके नाम से ही नौकरी करने लगा। वह आगे कहती है कि पति की मौत के बाद भी देवर नौकरी करता रहा और रिटायरमेंट के बाद अब पेंशन भी ले रहा है।

जांच के लिए गठित हुई तीन सदस्यीय टीम
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब घर में पारिवारिक बंटवारा हुआ तो देवर के नाम के आगे पति का नाम कुटुरूवा देखकर सभी चौंक गए। उसके बाद जानकारी की गई तो पूरा मामला सामने आ गया कि किस तरह फर्जीवाड़ा किया गया। कंचनिया देवी ने गांव के सचिव व पंचायत मित्र पर भी कागजात में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया हैं। इस पूरे मामले की शिकायत पहाड़ी थाने और पीडब्लूडी के अधिकारियों से कर जांच कराने की मांग की है। उनकी मांग के बाद पीडब्लूडी के पूर्व अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने जांच के लिए एई वीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम बनाई है। जिसमें वरिष्ठ सहायक सूर्यकांत सोनी और एई कृष्णस्वरूप शामिल है। पहाड़ी ब्लॉक के सभी कागजात मांगने के साथ-साथ विभागीय कागजों की भी जांच कराई जा रही है।

दूसरी लड़की से प्यार की वजह से SSB जवान ने मंगेतर को उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देने के बनाई ऐसी योजना

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!