चित्रकूट: डॉक्टरों की शर्मनाक हरकत, बेटे को भर्ती कराने के लिए पिता करता रहा मिन्नतें, फिर निकला ये नतीजा

यूपी के जिले चित्रकूट में डॉक्टरों की शर्मनाक करतूत सामने आई है। पीड़ित युवक के इलाज के उसका पिता घटों तक डॉक्टरों से मिन्नतें करता रहा लेकिन उसके बाद भी दिल नहीं पसीजा। कुछ देर बाद जब इसका वीडियो मीडियाकर्मियों की वजह से युवक को भर्ती कराया गया।

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के जिले चित्रकूट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर डॉक्टरों के द्वारा इस हरकत से हर कोई दंग है। डॉक्टरों को भगवान का दूसरा रुप कहा जाता है लेकिन यहां तो संवेदनहीनता की सारी हदें ही पार कर दी। डॉक्टरों के इस बर्ताव की हर तरफ आलोचना हो रही है। दरअसल तेज बुखार से पीड़ित युवक घंटों अस्पताल की फर्श में तड़पता रहा और उसके परिजन डॉक्टरों से हाथ जोड़कर उसको भर्ती करने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, मिन्नतें करते रहे लेकिन डॉक्टरों का दिल तक नहीं पसीजा।

डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ता रहा मजबूर पिता
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां धर्मपुर गांव के रहने वाले कल्लू नाम के युवक को तेज बुखार था। पीड़ित के इलाज के लिए उसके पिता गोपाल सुबह दस बजे ही यहां आ गए। पीड़ित युवक का पिता डॉक्टरों के सामने बेटे को भर्ती कराने के लिए गिड़गिड़ाने लगा लेकिन डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा। पिता इतना मजबूर था कि पीड़ित बेटे को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए गेट के बाहर लिटाकर डॉक्टरों के सामने गुजारिश कर रहा था लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों ने उसको अस्पताल में भर्ती करने की जहमत तक नहीं उठाई।

Latest Videos

पत्रकारों के हस्तक्षेप के बाद शुरू हुआ इलाज
युवक तेज बुखार से तड़पता अस्पताल के गेट के बाहर ही अपनी मां के गोद में फर्श पर लेटा रहा और पिता एडमिट करवाने के लिए डॉक्टरों के चक्कर काटता रहा। कई घंटों के बाद भी जब युवक भर्ती नहीं हुआ तो कुछ मीडियाकर्मियों ने इसका वीडियो बनाकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की। उसके बाद आनन-फानन में डॉक्टरों ने चार घंटे के बाद उसका प्राथमिक इलाज करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कुछ घंटे बाद फिर से लिखित में युवक को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।

लखीमपुर: दो बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में गलती सुधारेगी पुलिस, आरोपियों की ADJ कोर्ट में होगी पेशी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा