यूपी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल पर हुई FIR, कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का लगा आरोप

यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचार में एक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ दिल्ली से सटे नोएडा में मुकदमा दर्ज हुआ है। वह रविवार को नोएडा विधानसभा के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुडी पाठक के लिए डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे। उन पर प्रचार के दौरान कोविड नियमों का उल्घंघन करने का आरोप है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 2:23 PM IST / Updated: Jan 16 2022, 07:54 PM IST

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में चुनाव प्रचार करने गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) के खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज की गई है। सीएम बघेल के खिलाफ नोएडा सेक्टर-113 थाने में मामला दर्ज किया गया है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन अधिकारी एवं दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी ने दर्ज कराई है।

नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल और अन्य लोगों के खिलाफ नोएडा में कैंपेन के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। उन सभी लोगों पर धारा 188, 269, 270 और महामारी ऐक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि कांग्रेस की नोएडा से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में डोर-टू-डोर कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे। इस कैंपेन में दर्जनों गाड़ियों का काफिला था।

Latest Videos

रिटर्निंग ऑफिसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को नोएडा आए। उन्होंने नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक  के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया। इस दौरान कोविड नियमों और आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन हुआ। इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

कल जाएंगे दादरी और जेवर
कांग्रेस पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। नोएडा से कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक, दादरी विधानसभा से दीपक भाटी चोटीवाला और जेवर विधानसभा से मनोज चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। आज रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नोएडा पहुंचे। भूपेश बघेल सोमवार को दादरी और जेवर विधानसभा में अपने उम्मीदवारों के लिए डोर टू डोर प्रचार प्रसार करेंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule