
नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में चुनाव प्रचार करने गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) के खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज की गई है। सीएम बघेल के खिलाफ नोएडा सेक्टर-113 थाने में मामला दर्ज किया गया है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन अधिकारी एवं दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी ने दर्ज कराई है।
नोएडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल और अन्य लोगों के खिलाफ नोएडा में कैंपेन के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। उन सभी लोगों पर धारा 188, 269, 270 और महामारी ऐक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि कांग्रेस की नोएडा से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में डोर-टू-डोर कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे। इस कैंपेन में दर्जनों गाड़ियों का काफिला था।
रिटर्निंग ऑफिसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को नोएडा आए। उन्होंने नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया। इस दौरान कोविड नियमों और आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन हुआ। इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
कल जाएंगे दादरी और जेवर
कांग्रेस पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। नोएडा से कांग्रेस ने पंखुड़ी पाठक, दादरी विधानसभा से दीपक भाटी चोटीवाला और जेवर विधानसभा से मनोज चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। आज रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नोएडा पहुंचे। भूपेश बघेल सोमवार को दादरी और जेवर विधानसभा में अपने उम्मीदवारों के लिए डोर टू डोर प्रचार प्रसार करेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।