
लखनऊ(Uttar Pradesh ). SSP नोयडा के वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच तलब की है। CM ने मामले को स्वतः संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर मेरठ जोन के ADG से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने ADG रेंज मेरठ आलोक सिंह से जांच रिपोर्ट मांगी है। मामले के जांच की जिम्मेदारी मेरठ रेंज के ADG आलोक सिंह की निगरानी में एसपी हापुड़ संजीव सुमन को सौंपी गई।
SSP नोयडा वैभव कृष्ण के वीडियो वायरल होने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट तलब की है। दूसरी ओर DGP ओपी सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की है। उन्होंने पूरे मामले के जांच के आदेश देते हुए SSP नोयडा से जवाब तलब किया है।
क्यों वायरल किए गोपनीय दस्तावेज- DGP
DGP ओपी सिंह ने इस मामले को लेकर काफी संजीदा हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। मेरठ जोन के ADG आलोक सिंह को इस मामले की जांच सौंपी गई है। DGP ने कहा कि SSP नोयडा से पूंछा जाएगा कि गोपनीय दस्तावेज क्यों वायरल किया गया। आडियो भी वायरल किया गया। ये कानून के विरुद्ध है। इस मामले में सर्विस नियम का उलंघन किया गया है।
SSP ने दी थी ये सफाई
SSP नोयडा ने कथित वायरल वीडियो पर पर सफाई दी थी। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा था कि उनके नाम से तीन फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं, जिनमें पीछे से किसी लड़की की आवाज सुनाई दे रही है। यह वीडियो साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए वायरल किए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में एसएसपी लेटे हुए लड़की से चैटिंग कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस वीडियो को चैट करने वाली लड़की ने खुद ही रिकॉर्ड किया है और फिर उसे वायरल कर दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।