चरित्र पर खड़े हुए सवाल तो रुपए में लगाई आग, फिर दो बेटियों संग कुएं में कूदी मां

Published : Jan 03, 2020, 11:44 AM IST
चरित्र पर खड़े हुए सवाल तो रुपए में लगाई आग, फिर दो बेटियों संग कुएं में कूदी मां

सार

संयोग था कि महिला को कुएं में छलांग लगाते देख ग्रामीण दौड़ पड़े। आनन-फानन में महिला व उसकी एक बेटी को बाहर निकाल लिया, जबकि पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी दूसरी दुधमुंही बच्ची की कुएं में तलाश करवा रही है।

कानपुर (उत्तर प्रदेश)। गांव में छेड़छाड़ से आहत और ससुरालीजनों के आरोप से तंग होकर महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया। खर्च के लिए मिले पांच हजार रुपये में आग लगाने के बाद अपनी दो बेटियों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। यह घटना बिठूर इलाके के एक गांव में हुई।

दुधमुंही बच्ची की कुएं में हो रही तलाश 
संयोग था कि महिला को कुएं में छलांग लगाते देख ग्रामीण दौड़ पड़े। आनन-फानन में महिला व उसकी एक बेटी को बाहर निकाल लिया, जबकि पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी दूसरी दुधमुंही बच्ची की कुएं में तलाश करवा रही है। 

मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में घुसा था युवक
छेड़खानी का महिला ने गांव के एक युवक पर आरोप लगाया है, उसका कहना है कि वह मोबाइल चार्ज करने के बहाने उसके घर पर दाखिल हुआ था। पुलिस के मुताबिक नशे में होने के कारण महिला ने उसे भगा दिया। इस पर उसने महिला का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला के शोर मचाने पर परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसे पीट दिया था। चर्चा है कि लोग उसके चरित्र पर भी सवाल खड़े करने लगे थे। 

पति ने भी कुएं में कूदकर की थी खुदकुशी
महिला के पति को कैंसर था। बीमारी से परेशान होकर 29 जून को उसने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली थी। परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटियां (एक ढाई साल व एक ढाई हीने) हैं।  

पति की मौत से है परेशान
पुलिस के मुताबिक पति की मौत के बाद से वह परेशान थी। आशंका है कि आर्थिक तंगी की वजह से उसने परिवार समेत खुदकुशी करने का प्रयास की। हालांकि उससे इस बारे में जानकारी ली जा रही है। एसओ ने बताया कि महिला की एक मित्र ने उसे पांच हजार रुपये खर्च के लिए दिए थे। कुएं में कूदने से पहले रुपये में आग लगा दी थी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में क्यों हो रहा बवाल: चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस, छावनी में तब्दील काशी
गोवा-गुजरात नहीं! 2025 में सबसे ज्यादा भारत के इस राज्य में घूमने पहुंचे पर्यटक