ऑपरेशन मासूम को अंजाम देने वाली पुलिस टीम का सीएम करेंगे सम्मान, 23 बच्चे भी होंगे सम्मानित

फर्रुखाबाद में बीते 30 जनवरी को सिरफिरे द्वारा बंधक बनाए गए 23 मासूम बच्चों को गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सम्मानित करेंगे। इसके आलावा इन बच्चों को 23 घंटे तक अपहरणकर्ता के चंगुल में रहने के बाद सकुशल छुड़ाने वाली पुलिस टीम व अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 4:56 AM IST / Updated: Feb 07 2020, 11:03 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). फर्रुखाबाद में बीते 30 जनवरी को सिरफिरे द्वारा बंधक बनाए गए 23 मासूम बच्चों को गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सम्मानित करेंगे। इसके आलावा इन बच्चों को 23 घंटे तक अपहरणकर्ता के चंगुल में रहने के बाद सकुशल छुड़ाने वाली पुलिस टीम व अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

गौरतलब है कि  फर्रुखाबाद के करथिया गांव में एक अपराधी सुभाष बाथम ने अपने ही मोहल्ले के 23 बच्चों को अपने घर बर्थडे पार्टी का बहाना कर के बुलाया था।जिसके बाद उसने उन सभी को बंधक बना लिया। आरोपी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उसने फायरिंग व बमबाजी शुरू कर दिया। वह सरकार से अपनी कुछ मांगे मनवाना चाहता था। जिसके बाद पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम ने 23 घंटे तक चले ऑपरेशन में ग्रामीणों की मदद से सुभाष बाथम को मार गिराया और सभी बच्चों को सकुशल बचा लिया था। 

Latest Videos

आरोपी की पत्नी को भी भीड़ ने पीट का मार डाला 
बच्चों को बंधक बनाने वाले सुभाष बाथम की पत्नी रूबी भी उसके इस घिनौने का में उसके साथ थी। जब पुलिस ने सुभाष को एनकाउंटर में ढेर किया तो आक्रोशित भीड़ ने उसकी पत्नी रूबी की जमकर पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान ही रूबी ने दम तोड़ दिया था। 

आरोपी की बेटी को आईजी ने लिया था गोद 
 सुभाष बाथम और उसकी पत्नी रूबी की मौत के बाद उसकी 4 साल की बेटी गौरी अनाथ हो गई थी। सुभाष के कृत्य से आहत उसके घर वालों ने दोनों के शव लेने से भी इंकार कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उनका अंतिम संस्कार कराया था। सुभाष की 4 साल की बेटी को आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने गोद लेने का ऐलान किया था। 

60 लोगो को सम्मानित करेंगे सीएम 
पुलिस ने इस आपरेशन को आपरेशन मासूम का नाम दिया था। सीएम योगी खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे। इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम देने में शामिल पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारियों व बंधक बनाए गए 23 बच्चों सहित 60 लोगों को सीएम योगी सम्मानित करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh