सीएम योगी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि आज 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया जा रहा है। लेकिन जब उनकी(समाजवादी पार्टी) सरकार थी तब तो बिजली आती ही नहीं थी। इस दौरान चुटकी लेते हुए सीएम योगी ने कहा चांदनी रात और बिजली चोरों को अच्छी नहीं लगती।
गाजियाबाद: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी महामारी है। भारत के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, पूरा देश कोरोना प्रबंधन का जो कार्य कर रहा है, वह दुनिया के लिए एक नजीर बना है। जब विपक्ष के नेता घरों में रहकर, ट्विटर पर दुष्प्रचार कर रहे थे, तब मोदी जी देश की एक-एक लैब में जा-जाकर वैक्सीन बनाने के लिए, आमजन का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि आज 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया जा रहा है। लेकिन जब उनकी(समाजवादी पार्टी) सरकार थी तब तो बिजली आती ही नहीं थी। इस दौरान चुटकी लेते हुए सीएम योगी ने कहा चांदनी रात और बिजली चोरों को अच्छी नहीं लगती।
यूपी का कोरोना प्रबंधन देश में मॉडल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी का कोरोना प्रबंधन एक मॉडल के रूप में लिया गया। फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार, फ्री में वैक्सीन, फ्री में राशन और प्रत्येक के जीवन की रक्षा करना ये हमारा दायित्व भी था और आपदा के समय हर एक साथ खड़ा होने का जज्बा भी था।
अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि आपने देखा होगा, कोरोना कालखंड में कांग्रेस गायब थी। सपा-बसपा मैदान से गायब थी। उस वक्त या तो केंद्र सरकार कार्य कर रही थी या प्रदेश सरकार कार्य कर रही थी। भाजपा का कार्यकर्ता 'सेवा ही संगठन' के मंत्र के साथ जीवन और जीविका को बचा रहा था। जो संकट के समय आपका साथी नहीं, उस व्यक्ति को चुनाव के समय साथ कैसे चुन सकते हैं। जो संकट का साथी है वही सही में आपका शुभचितंक है। जो संकट के समय आपका साथ छोड़ दे वह मित्र नहीं शत्रु है।