
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोविड के निरीक्षण के लिए हेलीकॉप्टर से बुलंदशहर पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले पुलिस-प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। सीएम योगी ने करीब 2 बजे निकुंज हाल में प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया। इस दौरान जनपद के प्रमुख समाजसेवी, डॉक्टर, वकील, शिक्षक आदि मौजूद रहें। कोविड गाइडलाइंस को देखते हुए चुनाव आयोग की तरफ से महज 100 लोगों को ही हाल में प्रवेश की इजाजत दी गई थी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और वंदे मातरम से की। वहां उन्होंने नुमाइश मैदान स्थित पंडाल में प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद कर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन की अपील की। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा- "जो लोग कानून से खिलवाड़ करते थे, उनको गिरफ्त में लाने का जज़्बा होना चाहिए, यह भाजपा सरकार ने करके दिखाया है।" योगी आदित्यनाथ आगे कहते है कि "पहले मुख्यमंत्री बनते थे तो अपना बंगला सबसे पहले बनवाते थे, खुद के लिए परिवार के लिए बंगले बनवाये, उनके लिए परिवार ही प्रदेश होता था, हमने 45 लाख गरीबो को मकान दिए, गरीबो के अंधेरे घरों में बिजली देकर रोशन किया।" इसके साथ ही सीएम पार्टी के सभी सातों प्रत्याशियों के अलावा जिला संगठन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर जीत का मंत्र दिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।