गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे 464 करोड़ रुपए की सौगात

Published : Jul 12, 2022, 08:06 AM IST
गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे 464 करोड़ रुपए की सौगात

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विकास की सौगात देंगे। 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियों में प्रशासनिक अफसर जुटे हैं। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह गोरखपुर क्लब में होगा।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 12 जुलाई को गोरखपुर आएंगे। इतना ही नहीं इस दिन सीएम योगी जिले के लोगों के लिए विकास की सौगात देंगे और 464 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं व शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह गोरखपुर क्लब में होगा। सीएम योगी सबसे पहले 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, फिर 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।  

सीएम एंबुलेंस को दिखाएंगे हरी झंडी
दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी लोकार्पण व शिलान्यास में सड़क, बाढ़ बचाव व बंधों के सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय से तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये एंबुलेंस एसबीआई ने उपलब्ध कराई हैं। 125 लीटर प्रति घंटा की दर से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण भी करेंगे।

हर जिले में होगा कंपोजिट स्कूल
बता दें कि योगी सरकार प्रदेश में नाबार्ड के सहयोग से अगले चार साल में हर जिले में एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल खोलेगी। इतना ही नहीं इस स्कूल के साथ राज्य में अभ्युदय कंपोजिट स्कूल की शुरुआत भी की जाएगी। वर्तमान में राज्य के अंदर संचालित हो रहे परिषदीय स्कूलों में 12 स्मार्ट क्लासेस चल रही हैं।  इस बार भारत सरकार ने 18381 स्मार्ट क्लास की और स्वीकृति दी है। लिहाजा, आने वाले चार से पांच वर्षों में प्रदेश के हर स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू होगी। इसके अलावा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में सभी नामांकित बच्चों के आधारीकरण की शुरुआत हो चुकी है। ऐसा बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से एक करोड़ दस लाख बच्चों का प्रमाणीकरण और एक करोड़ 66 लाख बच्चों का आधार कार्ड भी बनाया गया है।

यूपी के हर जिले में स्मार्ट क्लास के साथ होगा एक-एक 'मॉडल कंपोजिट स्कूल', जानिए योगी सरकार का पूरा प्लान

मामूली बात पर बड़े भाई ने दे डाला सनसनीखेज वारदात को अंजाम, चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

7 मिनट 29 सेकंड का दर्द भरा सच… राहुल मिश्रा की आवाज़ सुनकर आपका दिल भी टूट जाएगा
"पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप