गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे 464 करोड़ रुपए की सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को विकास की सौगात देंगे। 464 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसकी तैयारियों में प्रशासनिक अफसर जुटे हैं। लोकार्पण व शिलान्यास समारोह गोरखपुर क्लब में होगा।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 12 जुलाई को गोरखपुर आएंगे। इतना ही नहीं इस दिन सीएम योगी जिले के लोगों के लिए विकास की सौगात देंगे और 464 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं व शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह गोरखपुर क्लब में होगा। सीएम योगी सबसे पहले 298 करोड़ 81 लाख 72 हजार रुपये की लागत वाली 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, फिर 164 करोड़ 77 लाख 95 हजार रुपये की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।  

सीएम एंबुलेंस को दिखाएंगे हरी झंडी
दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी लोकार्पण व शिलान्यास में सड़क, बाढ़ बचाव व बंधों के सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना के पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय से तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये एंबुलेंस एसबीआई ने उपलब्ध कराई हैं। 125 लीटर प्रति घंटा की दर से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का लोकार्पण भी करेंगे।

Latest Videos

हर जिले में होगा कंपोजिट स्कूल
बता दें कि योगी सरकार प्रदेश में नाबार्ड के सहयोग से अगले चार साल में हर जिले में एक-एक मॉडल कंपोजिट स्कूल खोलेगी। इतना ही नहीं इस स्कूल के साथ राज्य में अभ्युदय कंपोजिट स्कूल की शुरुआत भी की जाएगी। वर्तमान में राज्य के अंदर संचालित हो रहे परिषदीय स्कूलों में 12 स्मार्ट क्लासेस चल रही हैं।  इस बार भारत सरकार ने 18381 स्मार्ट क्लास की और स्वीकृति दी है। लिहाजा, आने वाले चार से पांच वर्षों में प्रदेश के हर स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू होगी। इसके अलावा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में सभी नामांकित बच्चों के आधारीकरण की शुरुआत हो चुकी है। ऐसा बताया जा रहा है कि विभाग की ओर से एक करोड़ दस लाख बच्चों का प्रमाणीकरण और एक करोड़ 66 लाख बच्चों का आधार कार्ड भी बनाया गया है।

यूपी के हर जिले में स्मार्ट क्लास के साथ होगा एक-एक 'मॉडल कंपोजिट स्कूल', जानिए योगी सरकार का पूरा प्लान

मामूली बात पर बड़े भाई ने दे डाला सनसनीखेज वारदात को अंजाम, चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल