पूजा और अरदास से हुई शुरुआत, सीएम योगी ने सिख समुदाय से मुलाकात कर यूपी चुनाव के लिए मांगा समर्थन

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर डोर टू डोर जाकर वोट अपील कर रहे हैं। इससे पहले सीएम योगी ने श्रीश्री गोपाल मंदिर और गुरुद्वारा पहुंचकर भी मत्था टेका। इसी के साथ सिख समाज से वोट अपील की गई। 

गोरखपुर: शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह श्रीश्री गोपाल मंदिर मोहद्दीपुर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम योगी ने मोहद्दीपुर गुरुद्वारे में मत्था टेक कर सिख समाज से समर्थन की अपील की।

अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से यूपी की तस्वीर बदली है। पहले कारोबारी यहां से पलायन करते थे। लेकिन यूपी में अब कानून व्यवस्था चाक चौबंद है। लोग खुद को यहां सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सरकार ने विशेष ध्यान कानून व्यवस्था को लेकर दिया गया है। 

Latest Videos

खाने में हो देरी, लेकिन वोट में लापरवाही नहीं 

पूर्ववर्ती सरकार पर हमलावर होते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले सरकार बस अपना ही विकास करती थी। लेकिन अब मौजूदा सरकार राज्य और देश का विकास कर रही हैं। हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। वोट के लिए लोगों को उत्साहित करते हुए सीएम ने कहा कि खाने में देरी हो सकती है लेकिन वोट देने में कोई भी लापरवाही नहीं करेगा। 

सीएम योगी के साथ इस दौरान सिख समाज के डॉ हरीश कुमार अरोड़ा, हरमीत सिंह, पूनम भाटिया, दीपक कक्कड़ के घर पहुंचकर समर्थन मांगा। आपको बता दें कि सीएम योगी ने शुक्रवार को गोरखपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया। सीएम योगी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। वहीं यह पहला मौका था जब किसी के नामांकन में शामिल होने के लिए गृहमंत्री पहुंचे हुए थे। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
 

यूपी चुनाव के बीच BJP सांसद ने लिखा रक्षामंत्री को पत्र, भर्ती प्रकिया में युवाओं के लिए छूट की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा