रीवा सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों के लिए किया ये बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के रीवा में हुए सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने का अनुरोध किया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सड़क दुर्घटना के हादसे में दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने दुख व्यक्त कर कहा कि उन्होंने अपने समकक्ष शिवराज सिंह चौहान से इलाजे के बारे में बात की है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यूपी के मृतकों के घरवालों को दो-दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने मृतकों के पार्थिव शरीरों को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने के लिए सीएम मध्य प्रदेश से अनुरोध किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मध्य प्रदेश के सीएम से मुख्यमंत्री योगी ने की बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से घायलों के समुचित उपचार व उत्तर प्रदेश निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने हेतु वार्ता हुई है। प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को दो-दो लाख व गंभीर घायलों को पचास हजार सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।

Latest Videos

15 लोगों की हुई मौत व 35 यात्री गंभीर रूप से घायल
अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार रात रीवा के तेनथार शहर के पास उत्तर प्रदेश जा रही एक बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से पंद्रह लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक घायल हो गए। वहीं रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 11.30 बजे रीवा के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोहागी घाट में हुई। उन्होंने आगे कहा कि यह बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी लेकिन बीच में ही यह दुर्घटना हो गई। आगे कहते है कि इसमें 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं। 

छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए रामनगरी में कहां जलेगा पहला दीपक

अयोध्या दीपोत्सव को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए CM योगी ने की समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए ये खास निर्देश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम