सार
सीएम योगी ने अयोध्या दीपोत्सव की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को खास निर्देश देने के साथ कुछ सुझाव भी दिए ताकि आयोजन ऐतिहासिक व यादगार बन सके। इतना ही नहीं पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सीएम ने अफसरों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा।
आशीष पाण्डेय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के दीपोत्सव को लेकर कहा कि इस बार का दीपोत्सव ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा। दरअसल शुक्रवार की देर रात सीएम आवास पर 23 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा करने के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर साल रिकॉर्ड दीये जलने से यह आयोजन वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि दीपोत्सव में भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी, भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंगों का प्रतीकात्मक चित्रण भी होगा। इस वक्त पीएम मोदी द्वारा सरयू की आरती भी उतारी जाएगी।
कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब सरयू की आरती उतारी जाएगी तो इन अवसरों पर समयानुकूल सुमधुर भजन, आरती, मानस की चौपाइयां व दोहा का गायन होना चाहिए। इस वजह से समारोह और अधिक शोभायान व अविस्मरणीय होगा। इतना ही नहीं आगे कहते है कि मुख्य समारोह से पहले पूरे अयोध्या जिले में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाए ताकि किसी भी श्रद्धालु अथवा पर्यटक को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा व्यवस्था के मानकों का पूरी तरह पालन होना चाहिए।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गलती की कोई गुंजाइश नहीं
पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए ऐसा सीएम योगी ने कहा। उन्होंने कहा कि शहर के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रखने और सीमाओं पर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की तैनात करने के निर्देश दिए। इन सबके अलावा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए है। वहीं दूसरी ओर शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ समेत कई नेताओं ने धनतेरस, दिवाली और गोवर्धन पूजा व भाई दूज के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है। इतना ही नहीं सीएम योगी ने तो ट्विटर पर अपनी डीपी भी बदल दी है। उन्होंने डीपी पर दीपोत्सव का लोगो लगाया है।
अयोध्या दीपोत्सव को और भी भव्य बनाएंगी ये 16 झांकियां, 22 अक्टूबर को तैयार हो जाएगी रामनगरी
रामनगरी में छठे दीपोत्सव की तैयारियां हुई शुरू, जानिए 16 लाख दीपकों को जलाने के साथ और क्या होगा खास