गोरखपुर शहर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया नामांकन, यूपी चुनाव इन दो कारणों से हुआ ऐतिहासिक

यूपी चुनाव के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नामांकन किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहें। नामांकन के पहले गृहमंत्री अमित शाह औऱ सीएम योगी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया। इससे पहले सीएम ने सुबह रूद्राभिषेक और हवन पूजन भी किया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 7:24 AM IST / Updated: Feb 04 2022, 01:05 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से अपना नामांकन (CM Yogi Adityanath Nomination) दाखिल कर लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस दौरान वहां मौजूद रहें। 

आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल करने से एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह भी उनके साथ मौजूद रहें। अमित शाह ने मंच से इस दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। वहीं सीएम योगी अपने कार्यकाल में हुए कार्यों की उपलब्धि गिनाते नजर आए। अमित शाह ने भी मंच से योगी आदित्यनाथ की खूब पीठ थपथपाई। 

नामांकन से पहले की पूजा अर्चना
सुबह ही सीएम ने मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक और हवन किया। इसके बाद गुरु गोरखनाथ की पूजा कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की मूर्तियों पर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन के बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। 

अमित शाह की मौजूदगी हुई ऐतिहासिक 
सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में यह चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक है। लेकिन इसी के साथ एक और चीज ऐसी है जो इतिहास में दर्ज हो चुकी है। देश के गृहमंत्री अमित शाह भी इस नामांकन का हिस्सा रहें। यह पहली बार हो रहा है जब कोई गृहमंत्री नामांकन के दौरान वहां मौजूद है।

पूर्वांचल को साधने का प्रयास 
सीएम योगी को इस सीट से चुनाव लड़वाकर बीजेपी पूर्वांचल को साधने की तैयारी में जुटी हुई है। प्रयास है कि पूर्वांचल जीत को अजेय रखा जाए। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के इस चुनाव को भी ऐतिहासिक बनाया जाए। 

 

अमित शाह बोले- पूर्वांचल और गोरखपुर माफियाओं के लिए जाना जाता था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने उनका सफाया कर दिया

कौन हैं सीएम योगी के चार प्रस्तावक और क्‍यों इन्‍हें चुना गया, पूरा समीकरण समझें

पूर्वांचल के सियासी संग्राम के बीच योगी की अग्निपरीक्षा, छठे चरण के चुनाव का यह है पूरा गणित

यूपी चुनाव नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, दिग्गज नेता पहुंचे गोरखपुर

Share this article
click me!