सीएम योगी का फ्लीट ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव, बदली गई गाड़ी और ड्राइवर

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब तीन बजे बीएचयू पहुंचे। वाराणसी में ठहरकर कोरोना संक्रमण तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर बीमारी से लड़ने की रणनीति और संक्रमण रोकने के उपायों पर मंथन किया। इसके बाद सीएम सिटी कमांड कंट्रोल स्थित कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2021 12:56 PM IST / Updated: Apr 09 2021, 06:28 PM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री की मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसे बदल दिया गया। साथ ही पूरे हेलीपैड को सैनिटाइज किया गया। वहीं, फ्लीट के ड्राइवर और गाड़ी दोनों को बदल दिया गया है। 

अब 50 % कर्मी ही करेंगे इन चार जिलों में काम
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यूपी सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बनाई जाए, जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही आएं। इस संबंध इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए।

कोरोना के तैयारियों का लिया जायजा
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब तीन बजे बीएचयू पहुंचे। वाराणसी में ठहरकर कोरोना संक्रमण तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर बीमारी से लड़ने की रणनीति और संक्रमण रोकने के उपायों पर मंथन किया। इसके बाद सीएम सिटी कमांड कंट्रोल स्थित कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। 
 

Share this article
click me!