गोरखपुर में सीएम योगी की सुरक्षा में भारी चूक, 8 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज

गोरखपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट में वाहन घुसने के मामले में एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। घटना उस वक्त की है जब मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिसीव करने जा रहे थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2022 11:06 AM IST / Updated: Jun 11 2022, 05:15 PM IST

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। एयरपोर्ट जाते समय उनकी फ्लीट में वाहन घुस जाने से अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति संभाली। एसएसपी ने एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था में लगे इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

यह है पूरा मामला
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गोरखपुर में कार्यक्रम था। दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट जा रहे थे। गेट के पास जैसे ही वाहन अंदर जाने के लिए मुड़े तो कुछ वाहन फ्लीट के सामने आ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Latest Videos

लापरवाही को लेकर अफसरों पर चला एसएसपी का चाबुक
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि एयरपोर्ट से पूरब तक वाहनों को रोकने के लिए जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी उन्होंने लापरवाही बरती है। कुसम्ही की तरफ से आने वाले वाहनों को उन्होंने एयरपोर्ट की तरफ भेज दिया। लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात अपराध शाखा के इंस्पेक्टर यदुनंदन यादव, दारोगा अजय राय, गीडा थाने में तैनात आरक्षी बृजेश यादव, सतेन्द्र यादव, विवेक मिश्रा तिवारीपुर थाने में तैनात आरक्षी सुजीत यादव, महिला आरक्षी अरुणिमा मिश्रा और कैंट थाने में तैनात महिला आरक्षी किरन चौधरी को निलंबित कर दिया है।

सुरक्षा में  लगे दारोगा के पास नहीं था वायरलेस
बता दें कि सीएम योगी की सुरक्षा में लगे इंस्पेक्टर के पास वायरलेस हैंडसेट भी नही था। जिसके बाद उसने जब अफसर ने पूछा तो वो कई भी जवाब नहीं दे पाये। एसएसपी ने वीआइपी दौरे के दौरान इस कृत्य को बड़ी लापरवाही माना है।

ललितपुर में निर्माणाधीन घर की छत से लटकती मिली दस साल के बच्चे की लाश, सुसाइड या मर्डर उलझी है गुत्थी

अयोध्या मंदिर में शिलाओं का हुआ चयन, गर्भ गृह में दो रामलला की मूर्तियां होगी स्थापित

बरेली में हैवानियत की सारी हदे हुईं पार, महिला को कार में बंधक बनाकर चाकू की नोक पर किया दुष्कर्म

शादी समारोह के बीच पांच साल की बच्ची लेकर पहुंची महिला, सच्चाई जानकर भाग गए बाराती, जानिए पूरा मामला

 

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख