मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने उपद्रवियों से की अपील, कहा- अमन-शांति के साथ कानून के दायरे में रह कर प्रदर्शन करें

Published : Jun 11, 2022, 04:29 PM IST
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने उपद्रवियों से की अपील, कहा- अमन-शांति के साथ कानून के दायरे में रह कर प्रदर्शन करें

सार

बरेली में अखिल भारतीय तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि पैंगबर का मानना है कि एक अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ व जबान से किसी को कोई तकलीफ न हो। 

बरेली: यूपी में कई जिलों में हुई हिंसा के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। डिप्टी सीएम केशन मौर्य,  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अन्य लोगों ने हिंसा को लेकर बोला है। इसी बीच बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मार्मिक अपील की है। मौलाना का मानना है कि अच्छा मुसलमान कभी की हिंसा के रास्ते पर नहीं जाता है। वह तो सदैव ही अमन पसंद होता है और पैगंबर की अच्छी बातों को समाज में फैलाता है।

बरेली में अखिल भारतीय तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि पैंगबर का मानना है कि एक अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ व जबान से किसी को कोई तकलीफ न हो। 

'अमन-शांति का दामन न छोड़ें'
उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के साथ ही देश के तमाम मुसलमान से गुजारिश करना चाहते हैं कि हम पैगंबर व इस्लाम को मानने वाले हैं। जिसने हमें अमन व शांति का पैगाम दिया। हर जगह पर किसी भी बात पर एहतिजाज (प्रदर्शन) करना हमारा जम्हूरी हक लोकतांत्रिक अधिकार है और एहतिजाज होना चाहिए लेकिन कानून के दायरे में रह कर। उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए मेरी तमाम लोगों से अपील है कि वे अमन-शांति का दामन न छोड़ें, कानून के दायरे में रह कर प्रदर्शन करें।

कानून के दायरे में विरोध करने की अपील
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने कहा कि एक अच्छा मुसलमान वह है जो अपने हाथों (कर्मों) या जीभ (शब्दों) से किसी को दर्द नहीं देता है। इसी कारण मैं सभी से कानून के दायरे में विरोध करने की अपील करता हूं।

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद से प्रदेश के प्रयागराज, हाथरस, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद तथा अम्बेडकरनगर में कुछ लोगों ने बाजार में जा रहे लोगों पर पथराव किया। इनका प्रयास प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे का था। पुलिस ने हालात पर काबू पाया है।

यूपी में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- असहमत हैं तो विरोध जरूर करिए

प्रयागराज में फिर हुआ दंगा भड़काने का प्रयास, कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर रखा मिला अंडा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिलाओं पर टिप्पणी का तूफान, अब अनिरुद्धाचार्य सीधे अदालत के कटघरे में!
यूट्यूब देखकर डॉक्टर ने किया पथरी का ऑपरेशन, नतीजा- महिला की दर्दनाक मौत