यूपी हिंसा: 'अराजक तत्व कर रहे सरकार की छवि खराब करने की साज‍िश'- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Published : Jun 11, 2022, 04:08 PM ISTUpdated : Jun 11, 2022, 04:09 PM IST
 यूपी हिंसा: 'अराजक तत्व कर रहे सरकार की छवि खराब करने की साज‍िश'- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

सार

उत्‍तर प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जुमे की नमाज के बाद भड़की ह‍िंसा की आग को शांत करने के ल‍िए सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।  

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज, सहारनपुर, देवबंद, हाथरस में भड़की ह‍िंसा के मामले में अब तक 230 आरोप‍ितों को गिरफ्तारी क‍िया जा चुका है। भाजपा की न‍िलंब‍ित प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग को लेकर जुमे की नमाज के बाद शुरु हुआ व‍िरोध प्रदर्शन ने ह‍िंसक रूप ले ल‍िया है। भीड़ ने कई जिसों में पुलिस पर पतराव किया है और कई गाड़ियो को भी जला दिया है। जिसके बाद उस मसले पर सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी समुदायों से शांत रहने की अपील की है।

हिंसा पर क्या बोले सूबे के डेप्यूटी सीएम ब्रजेश पाठक
उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपील करते हुए कहा क‍ि, 'मैं प्रदेश के सभी समुदायों से आग्रह करता हूं कि आपसी सौहार्द एवं शांति बनाये रखें। कुछ अराजक तत्वों द्वारा सरकार की छवि खराब करने व प्रदेश की शांति भंग करने हेतु कुत्सित प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।'

केशव मौर्य ने हिंसा को लेकर विरोधियों को निशाने पर लिया था
बता दें क‍ि ब्रजेश पााठक से पहले केशव मौर्य ने भी इसे व‍िरोध‍ियों की चाल बताया था। उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जुमे की नमाज के बाद हुई ह‍िंसा में व‍िरोधी दलों का हाथ बताते हुए ट्वीट के जर‍िए हमला बोला। उप मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि, 'विधानसभा चुनाव 2022 में करारी पराजय से बौखलाए भाजपा विरोधी दल, नेता, कट्टरपंथी देश/प्रदेश का माहौल खराब कर बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं, कानून दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करेगा,लोग बहकावे में न आयें, शांति बनाये रखें, कोई शिकायत है तो लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन दें।'

प्रयागराज में फिर हुआ दंगा भड़काने का प्रयास, कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर रखा मिला अंडा

यूपी में हुई हिंसा पर सियासी बयानबाजी तेज, बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- असहमत हैं तो विरोध जरूर करिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक
प्रयागराज तैयार! माघ मेला 2026 में इस बार होगा कुछ ऐसा, जो पहले कभी नहीं देखा गया!