बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने ट्वीट कर कहा कि जिन प्रांतों में जो कुछ भी नंगा नाच हो रहा है अलगाववादी बेलगाम हो रहे हैं। वहां राष्ट्रवादी बुलडोजर बाबा की मांग कर रहे।
उन्नाव: शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में हुए बवाल पर अब राजनीतिक बयानबाजी सामने आने लगी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद अब बीजेपी सांसद ने लोगों से जागने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कुछ बोलिए अगर सहमत हैं तो मौन रहिए लेकिन अगर असहमत हैं तो जरूर विरोध करिए यह देश हमारा है।
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने ट्वीट कर कहा कि जिन प्रांतों में जो कुछ भी नंगा नाच हो रहा है, अलगाववादी बेलगाम हो रहे हैं। वहां राष्ट्रवादी बुलडोजर बाबा की मांग कर रहे। अभी भी समय है देश को बचाने के लिए- साक्षी महाराज। अभी तो कुछ बोलिए सहमत है तो मौन रहिए असहमत हैं तो जरूर विरोध करिए यह देश हमारा है।
केशव मौर्य ने बताया विरोधी दलों का हाथ
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में विरोधी दलों का हाथ बताते हुए ट्वीट के जरिए हमला बोला। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में करारी पराजय से बौखलाए भाजपा विरोधी दल, नेता, कट्टरपंथी देश/प्रदेश का माहौल खराब कर बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं, कानून दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करेगा,लोग बहकावे में न आयें, शांति बनाये रखें, कोई शिकायत है तो लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन दें।
अब तक हुई 230 उपद्रवियों की गिरफ्तारी
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जनपदों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की, जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है। अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है।
सीएम योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
सरकारी आवास में हुई बैठक में सीएम योगी ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पूरे मामले में अबतक पुलिस ने 230 लोगों की गिरफ्तारी की है। यही नहीं पूरे मामले को लेकर एसीएस (गृह), कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को मामले पर पैनी नजर रखने की निर्देश जारी किए गए हैं। शुक्रवार को हुई इन घटनाओं में पुलिस ने सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से सात, फिरोजाबाद से चार और अंबेडकरनगर से 23 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है।
प्रयागराज में फिर हुआ दंगा भड़काने का प्रयास, कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर रखा मिला अंडा