
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा को लेकर धर्मेन्द्र यादव ने बड़ा बयान दिया है। आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि 'गलत टिप्पणी करके आज देश में माहौल खराब किया जा रहा है। देश में जो लोग भी गलत टिप्पणी कर रहे हैं, हम उसकी निंदा करते हैं।'
हिंसा को लेकर क्या बोले धर्मेन्द्र यादव
शहर के नरौली स्थित विश्वकर्मा भवन में मीडियाकर्मीयों से बातचीत में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा, 'आज देश में अगर सबसे अधिक बेरोजगारी है तो इसका कारण भारतीय जनता पार्टी है। आज नौजवान, किसान, बेराजगार, मजदूर और सभी तबके के लोग परेशान हैं। बीजेपी इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है।' आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की आवाज और उन्हें न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का विधानसभा में रहना काफी जरूरी था, इसलिए उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दिया और पार्टी की जिला इकाई ने मुझे चुनाव लड़ने का मौका दिया है।
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा, 'आजमगढ़ के लोग यह जानते हैं कि जिले में सुगर मिल से लेकर पुल और पुलिया का निर्माण किसने कराया है। यह सब कुछ नेताजी और अखिलेश यादव की सरकार में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले पांच सालों में भाजपा की सरकार ने आजमगढ़ को उपेक्षित रखा, यही नहीं समाजवादियों के द्वारा जिले में विकास कार्यों को भी ठप कर दिया गया है। उन्होने आजमगढ़ की जनता को भरोसा दिलाया कि वे एक संघर्षशील, मजबूत व्यक्ति की तरह उनके भाई व बेटा बनकर कार्य करेंगे।'
कानपुर हिंसा के मास्टर माइंड हयात के रिश्तेदार की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।