यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि चार साल पहले यूपी से 28 शहरों के लिए ही हवाई सेवा थी और अब यहां से 88 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल ने कहा कि सरकार की योजना यहां के टर्मिनल में यात्रियों की संख्या 1000 तक पहुंचाने की है।
गोरखपुर (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के पहले पूर्वांचल के लोगों को बड़ा गिफ्ट दिया है। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन व शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ गोरखपुर से लखनऊ की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले मुख्यमंत्री व केंद्रीय राज्यमंत्री ने यहां गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास भी किया। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर के साथ आज उत्तर प्रदेश के पांच हवाईअड्डों से देश के प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। दो नई उड़ान की शुरूआत 29 मार्च से हो जाएगी। अब चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज से यात्रा कर सकेंगे।
रिजर्व गाड़ी से कम लगेगा किराया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर से लखनऊ हवाई जहाज से जाने में महज 1,470 रुपए लगेंगे। समय मात्र एक घंटा लगेगा। इससे अधिक खर्च व समय निजी वाहन से जाने में लग जाता है। अब तो गोरखपुर से सात प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट उपलब्ध है और इसका आगे भी विस्तार होता रहेगा।
72 सीटर विमान में आज सफर 62 लोगों ने किया सफर
गोरखपुर से लखनऊ के लिए शुरू हुई 72 सीटर इस विमान में पहले दिन भाजपा और हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं सहित 62 यात्री गोरखपुर से लखनऊ के लिए रवाना हुए। वहीं लखनऊ से गोरखपुर आने वाले 67 यात्रियों ने बुकिंग कराई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार भूमि का पूजन कर शिलान्यास भी किया। अब विस्तार के बाद टर्मिनल में एक साथ 200 यात्री बैठ सकेंगे।
यूपी से सात नए रुट्स पर उड़ान की सौगात
होली के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश से सात नए रूट्स पर हवाई सेवा की सौगात मिली है। इनमें से पांच की शुरुआत रविवार 28 मार्च को हुई तो दो रूट्स पर उड़ान की सेवा 29 मार्च सोमवार से शुरू होगी। रविवार को गोरखपुर से लखनऊ की उड़ान के साथ ही प्रयागराज-भोपाल, प्रयागराज-भुवनेश्वर, आगरा-भोपाल व आगरा-बेंगलुरु की फ्लाइट शुरू हुईं। सोमवार 29 मार्च से आगरा-मुंबई और आगरा-अहमदाबाद की उड़ान प्रारम्भ हो जाएगी।
अब 88 शहरों की एयर कनेक्टिविटी
यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि चार साल पहले यूपी से 28 शहरों के लिए ही हवाई सेवा थी और अब यहां से 88 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल ने कहा कि सरकार की योजना यहां के टर्मिनल में यात्रियों की संख्या 1000 तक पहुंचाने की है।
वाराणसी-प्रयागराज को लाइट मेट्रो की सौगात
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ से दिल्ली रैपिड रेल का काम तेजी से जारी है। गोरखपुर में मेट्रो ट्रेन की कार्ययोजना पर काम चल रहा है। वाराणसी और प्रयागराज को लाइट मेट्रो रेल की सौगात मिलने जा रही है। कहा कि हवाई सेवा से क्षेत्र का तेजी से विकास होता है।