रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी ने यूपी की माताओं और बहनों को दिया खास तोहफा, देर शाम बैठक में किया बड़ा ऐलान

उत्तराखंड की धामी सरकार और हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रदेश भर में पर्व के दिन निःशुल्क बस यात्रा का ऐलान किया था, जिसके बाद शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रक्षाबंधन के पावन उपलक्ष्य पर माताओं-बहनों को बड़ा उपहार देते हुए दो दिन के लिए रोडवेज बस से निःशुल्क आवागमन का ऐलान कर दिया है। 

लखनऊ: भाई-बहन के त्योहार के रूप में देखे जाने वाले रक्षाबंधन के पर्व की तैयारियां पूरे देश में जोर पर चल रही हैं। ऐसे में सभी राज्यों की सरकारें भी इस मौके पर प्रदेश की महिलाओं और बहनों के लिए नए नए ऐलान करती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में उत्तराखंड की धामी सरकार और हरियाणा सरकार ने अपने प्रदेश की महिलाओं के लिए राज्य भर में पर्व के दिन निःशुल्क बस यात्रा का ऐलान किया था, जिसके बाद शुक्रवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी रक्षाबंधन के पावन उपलक्ष्य पर माताओं-बहनों को बड़ा उपहार देते हुए दो दिन के लिए रोडवेज बस से निःशुल्क आवागमन का ऐलान कर दिया है। 

48 घंटे के लिए रोडवेज बस में सफर के दौरान महिलाओं और बहनों को मिलेगी छूट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर प्रदेश की माताओं और बहनों को बड़ा उपहार दिया है। सीएम योगी ने शुक्रवार देर शाम घोषणा करते हुए कहा कि भाई-बहन के स्नेह के अनुपम पर्व श्रावण पूर्णिमा 'रक्षाबंधन' के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क आवागमन की सुविधा होगी। इस मौके पर यूपी की महिलाओं और बहनों के लिए निःशुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी। दिनांक 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक माताओं-बहनों द्वारा निःशुल्क बस सेवा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Latest Videos

उत्तराखंड सरकार की ओर से भी की जा चुकी है घोषणा
आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर उत्तराखंड सरकार की ओर से भी बहनों को तोहफा दिया गया है। जिसके चलते महिलाएं रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन निगम यानी उत्तराखंड रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। उत्तराखंड शासन ने इसको लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम को आदेश जारी किया है।
मायके गई थी पत्नी और नीचे हिस्से में थे माता-पिता, लखनऊ के कारोबारी का संदिग्ध हालत में कमरे में मिला शव

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts