सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर अफसरों को दिए निर्देश, कहा- सिर्फ इन लोगों के खिलाफ हो एक्शन

यूपी में लगातार जारी बुलडोजर के कहर के बीच सीएम योगी ने अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कहा गया है कि सिर्फ माफियाओं और पेशेवर अपराधियों की प्रॉपर्टी के खिलाफ ही बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाए। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 6:45 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। लगातार जारी बाबा के बुलडोजर के कहर के बीच अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि बुलडोजर सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत अपराध और माफियाओं की अवैध संपत्ति पर ही चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे माफिया जिन लोगों ने कमजोरों और व्यापारियों की संपत्ति पर अवैध कब्जा किया हो उनके खिलाफ ही कार्रवाई की जाए। 

लगातार जारी है बुलडोजर का कहर 
यूपी में योगी सरकार 2.0 की वापसी के साथ ही बुलडोजर का कहर देखने को मिल रहा है। एलडीए के प्रवर्तन दल ने इसी बीच अवैध हाउसिंग सोसाइटी मून सिटी पर भी बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। वहीं इस दौरान इलाके में दो अन्य जगहों पर भी कार्रवाई देखने को मिली। इस कार्रवाई के विषय में प्रवर्तन जोन तीन के जोनल अधिकारी कमलजीत सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि नरेंद्र तिवारी औऱ आशीष शर्मा द्वारा ग्राम व पोस्ट मैदा काकोरी पर कार्रवाई की गई है। उनके द्वारा प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत करवाए लगभग 10 वर्ष पूर्व अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की गई थी।

Latest Videos

वायरल हुआ था वीडियो 
बुलडोजर के एक्शन के बीच ग्रेटर नोएडा से एक मार्मिक वीडियो भी वायरल हुआ था। यहां अधिकारियों के द्वारा उसकी दुकान को नष्ट किया गया। इसी बीच बुजुर्ग जेसीबी के नीचे लेटकर भी रोजी को न तोड़ने की भीख मांगता दिखाई पड़ता है। लेकिन उसकी एक न सुनी जाती है। जिस दौरान बुजुर्ग हर तरह से मिन्नतें कर रहा था उस दौरान भी कर्मचारियों का दिल नहीं पसीजता है। अफसर उस युवक को लाठी से हांकते हुए नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद ग्रेटर नोएडा कर्मचारियों की जमकर आलोचना भी हो रही है। 

अपनी ठेली को बचाने के लिए बुलडोजर के नीचे लेट गया गरीब, नहीं पसीजा अधिकारियों का दिल

सीतापुर में महंत ने कैमरे के सामने मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर