सीतापुर में महंत ने कैमरे के सामने मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

यूपी के सीतापुर में महंत द्वारा मुस्लिम महिलाओं के रेप को लेकर खुलेआम धमकी देने का वीडियो सामने आया है। वीडियो के सामने आने बाद स्थानीय लोगों की नाराजगी भी देखने को मिल रही है। लोगों में इस वीडियो को लेकर काफी आक्रोश है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 6:04 AM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक महंत की हेट स्पीच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की नाराजगी भी देखने को मिल रही है। वहीं लोगों के आक्रोश के बीच पुलिस वीडियो की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है। 

मुस्लिम महिलाओं के बलात्कार की धमकी 
दरअसल वायरल हो रहा वीडियो सीतापुर जिले में एक मस्जिद के बाहर का बताया जा रहा है। जहां महंत के द्वारा मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर उनके बलात्कार की धमकी दी जा रही है। महंत को कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर कोई मुस्लिम इलाके में किसी भी लड़की को परेशान करता है तो वह इसके खिलाफ एक्शन लेंगे। वह मुस्लिम महिलाओं का अपहरण कर उनका बलात्कार करेंगे। इस बीच मौजूद लोग भीड़ में जय श्री राम के नारे लगाते हुए सुने जाते हैं।

नफरती भाषण का वीडियो हो रहा वायरल 
गौर करने वाली बात है कि जिस दौरान महंत के द्वारा यह बयान दिया जा रहा है उस समय वहां एक पुलिसकर्मी भी दिखाई पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि नफरती भाषण वाला यह वीडियो दो अप्रैल को रिकॉर्ड किया गया है। जिन महंत ने यह बयान दिया है वह खैराबाद कस्बे के महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यह जुलूस नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर निकाला गया था। जैसे ही यह जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा तो उन्होंने लाउडस्पीकर से नफरती भाषण देना शुरू कर दिया। 

 

महंत की ओर से खुलेआम दी गई धमकी
वीडियो में महंत कह रहे हैं कि, ''मैं आपसे पूरे प्यार से कह रहा हूं कि अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को छेड़ा गया तो मैं आपकी बहू और बेटी को आपके घर के बाहर लाऊंगा और फिर उसके साथ बलात्कार करूंगा।'' वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। प्राप्त साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 
 

गोंडा में आसाराम बापू आश्रम में खड़ी कार से लापता किशोरी का शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ में कुत्तों के काटने से मासूम की मौत पर मानवाधिकार के बाद कोर्ट गंभीर, सरकार व अन्य विभागों को नोटिस जारी

Share this article
click me!