सीएम योगी का अफसरों को निर्देश, अक्षय तृतीया-परशुराम जयंती और ईद पर बिजली आपूर्ति रखें ठीक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जारी बिजली संकट के बीच त्योहारों को लेकर अफसरों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर राज्य में बिजली की आपूर्ति सुचारू रखें। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बिजली संकट होने के बावजूद अधिकारियों को त्योहारों पर बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने रविवार को टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में अफसरों को प्रदेश में बिजली की मांग तथा आपूर्ति में भी समन्वय बनाने को कहा। उन्होंने आगमी आने वाले त्योहार परशुराम जयंती, अक्षय तृतीय और ईद के अवसर पर राज्य में बिजली की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए है। सीएम योगी ने कहा कि कहीं पर भी अनावश्यक कटौती न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता, पेयजल आदि के प्रबंध किए जाएं और लोगों की सुविधाओं का ध्यान भी रखा जाए। 

रोस्टर अनुरूप करे बिजली आपूर्ति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 के साथ हुई बैठक में अधिकारियों को बताया कि बीते दिनों की दिल्ली यात्रा के दौरान मेरी गृहमंत्री अमित शाह, ऊर्जा मंत्री और रेल मंत्री के साथ बिजली आपूर्ति के सम्बंध में सकारात्मक बातचीत हुई। तीनों मंत्रीगणों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे हमें अतिरिक्त रैक देने जा रहा है तो भारत सरकार से अतिरिक्त बिजली भी प्राप्त होगी। साथ ही रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है और रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।

Latest Videos

बिजली उपभोक्ता की है जिम्मेदारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी उपभोक्ता को गलत बिजली बिल न मिले और सभी को समय से बिल मिल जाए। ओवरबिलिंग अथवा विलंब से बिल दिया जाना उपभोक्ता को परेशान तो करता ही है, व्यवस्था के प्रति निराश भी करती है और वह बिल जमा करने के प्रति उत्साहित नहीं होता। ऐसे में समय से बिल और सही बिल दिया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि  बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह जिम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करे। बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है। 

उन्नाव: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हुई रेप की पुष्टि, अस्पताल के पिछले हिस्से की दीवार में लटका मिला था शव

नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव दीवार से लटकता मिला, युवती के मामा ने लगाया ये गंभीर आरोप

स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज

खेत गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने घटना को छिपाने के लिए अपनाया ये तरीका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान