जनता दर्शन में भीड़ देखकर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों से पूछ लिया ये सवाल

Published : Apr 29, 2022, 12:04 PM IST
जनता दर्शन में भीड़ देखकर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ, अधिकारियों से पूछ लिया ये सवाल

सार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी भी जाहिर की। सीएम योगी ने कहा कि क्या तहसील औऱ थानों में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है? आखिर क्यों इतनी संख्या में लोग मेरे पास आ रहे हैं। 

गोरखपुर: जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि  तहसील और थाने में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है क्या? आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोगों को मेरे पास आने की जरूरत क्यों पड़ रही है। यह स्थिति ठीक नहीं है। इसी के साथ उन्होंने हिदायत भी दी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं आता है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहिए। 

जवाब दे गया सीएम योगी का धैर्य 
शुक्रवार को जब गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में अपनी समस्याएं लेकर आए तो भीड़ देख सीएम योगी आदित्यनाथ का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने अफसरों को हिदायत दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तकरीबन 100 लोगों की समस्याओं को सुना इसके बाद शेष लोगों की समस्याएं डीएम और एसएसपी ने सुनी। शुक्रवार को जनता दर्शन के दौरान तकरीबन 600 लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम योगी के पास पहुंचे हुए थे। 

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
दो दिवसीय दौरे पर सीएम गुरुवार की शाम को गोरखपुर पहुंचे हैं। इस बीच शुक्रवार को सीएम की दिनचर्या परंपरागत रही। सीएम तड़के अपने आवास से निकले और उन्होंने सबसे पहले बाबा गोरखनाथ के दरबार जाकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दर्शन पूजन किया। इसके बाद गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधिस्थल पर जाकर आशीर्वाद लिया। इसी के साथ वह मंदिर परिसर का भ्रमण कर गोशाला गए। गोशाला में वह तकरीबन एक घंटा तक रहे। इस बीच उन्होंने गायों को दुलारा, पुचकारा और अपने हाथ से गुड़ चना खिलाया। 

मुख्यमंत्री जब जनता दर्शन के लिए गए तो वहां भीड़ देखकर नाराज हो गए। उनकी यह नाराजगी बड़ी संख्या में आए हुए लोगों को देखकर थी। सीएम ने सवाल किया कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोग मेरे पास क्यों आ रहे हैं। क्या जनता दर्शन के दौरान तहसील और थाने में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है? सीएम ने वहां आए हुए तकरीबन 100 लोगों की समस्याओं को सुना। इसके बाद शेष बचे लोगों की समस्याओं को डीएम और एसपी ने सुना। 

सपा विधायक ने बिजलीघर पर किया हंगामा, मारपीट का आरोप लगा आंदोलन के मूड में कर्मचारी

जयमाल के बाद 7 फेरों के इंतजार में बैठी दुल्हन को एक सनकी ने सुलाया मौत की नींद, मथुरा के इस परिवार में कोहराम

एटीएस ने देवबंद दारुल उलूम के छात्र को किया गिरफ्तार, 2015 से चल रहा था खेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त