नेताओं ने की अफसरों की शिकायत तो सीएम योगी बोले- अपनी दलाली करो बंद, अफसरों को हम सुधार देंगे

Published : May 09, 2022, 10:33 AM IST
नेताओं ने की अफसरों की शिकायत तो सीएम योगी बोले- अपनी दलाली करो बंद, अफसरों को हम सुधार देंगे

सार

ललितपुर में सभागार में बैठक के दौरान सीएम योगी के कड़े तेवर सामने आए। उन्होंने नेताओं को नसीहत दी कि वह दलाली को बंद करे, अफसरों को वह सुधार देंगे। तमाम शिकायतों के बाद सीएम ने यह निर्देश दिए। 

ललितपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक बैठक में पहुंचे। यहां कुछ नेताओं द्वारा अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अफसर पहले अपनी दलाली बंद करे, अफसरों को हम सुधार देंगे।

सीएम के तेवर देख बैठक में छा गया सन्नाटा

सीएम योगी तेवर देखकर एक पल के लिए वहां सन्नाटा छा गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी, जिलाध्यक्ष का कोर ग्रुप बनाया। पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी शिकायतें कोर ग्रुप के माध्यम से उन तक पहुंचाए। शिकायतों का निराकरण उनके माध्यम से कराया जाएगा। 

बढ़ते अपराधों को लेकर हुई शिकायत

इस बीच बंद सभागार में तकरीबन आधा घंटे तक बैठक चली इस बीच बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासित होकर काम करने की नसीहत दी। बैठक में पार्टी के नेताओं ने कहा कि अफसरों के भ्रष्टाचार ने पार्टी की साख को खराब करके रख दिया है। जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी लगातार वसूली कर रहे हैं। इस बीच बढ़ते अपराध को लेकर भी सीएम के सामने अपनी पीड़ा को रखा गया। मौजूद नगर पालिकाध्यक्ष ने शहर के विकास कार्यों में सामने आ रही दिक्कतों को उठाया। उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि अधिशासी अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद इस मामले को देखेंगे। 

कथा के समापन में भी हुए शामिल

सीएम ने कहा कि भारत का नौजवान जो तोप लेकर सीमा पर जाकर उसका निर्माण बुंदेलखंड की धरती पर होगा। इस बीच हर घर जल योजना के तहत दिसंबर माह तक बुंदेलखंड के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का प्रयास होगा। इस बीच सीएम योगी संत मोरारी बापू की रामकथा में समापन पर भी पहुंचेंगे। 

सरकारी कर्मचारियों के लिए योगी सरकार लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या है

मुनव्वर राणा ने बताया आखिर सीएम योगी की जीत के बाद भी क्यों नहीं छोड़ा उत्तर प्रदेश, इस मामले में की तारीफ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी