नेताओं ने की अफसरों की शिकायत तो सीएम योगी बोले- अपनी दलाली करो बंद, अफसरों को हम सुधार देंगे

ललितपुर में सभागार में बैठक के दौरान सीएम योगी के कड़े तेवर सामने आए। उन्होंने नेताओं को नसीहत दी कि वह दलाली को बंद करे, अफसरों को वह सुधार देंगे। तमाम शिकायतों के बाद सीएम ने यह निर्देश दिए। 

ललितपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक बैठक में पहुंचे। यहां कुछ नेताओं द्वारा अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अफसर पहले अपनी दलाली बंद करे, अफसरों को हम सुधार देंगे।

सीएम के तेवर देख बैठक में छा गया सन्नाटा

Latest Videos

सीएम योगी तेवर देखकर एक पल के लिए वहां सन्नाटा छा गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी, जिलाध्यक्ष का कोर ग्रुप बनाया। पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी शिकायतें कोर ग्रुप के माध्यम से उन तक पहुंचाए। शिकायतों का निराकरण उनके माध्यम से कराया जाएगा। 

बढ़ते अपराधों को लेकर हुई शिकायत

इस बीच बंद सभागार में तकरीबन आधा घंटे तक बैठक चली इस बीच बैठक में नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासित होकर काम करने की नसीहत दी। बैठक में पार्टी के नेताओं ने कहा कि अफसरों के भ्रष्टाचार ने पार्टी की साख को खराब करके रख दिया है। जनता से जुड़े विभागों के अधिकारी लगातार वसूली कर रहे हैं। इस बीच बढ़ते अपराध को लेकर भी सीएम के सामने अपनी पीड़ा को रखा गया। मौजूद नगर पालिकाध्यक्ष ने शहर के विकास कार्यों में सामने आ रही दिक्कतों को उठाया। उनके द्वारा आरोप लगाया गया कि अधिशासी अधिकारी सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद इस मामले को देखेंगे। 

कथा के समापन में भी हुए शामिल

सीएम ने कहा कि भारत का नौजवान जो तोप लेकर सीमा पर जाकर उसका निर्माण बुंदेलखंड की धरती पर होगा। इस बीच हर घर जल योजना के तहत दिसंबर माह तक बुंदेलखंड के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने का प्रयास होगा। इस बीच सीएम योगी संत मोरारी बापू की रामकथा में समापन पर भी पहुंचेंगे। 

सरकारी कर्मचारियों के लिए योगी सरकार लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी, जानिए क्या है

मुनव्वर राणा ने बताया आखिर सीएम योगी की जीत के बाद भी क्यों नहीं छोड़ा उत्तर प्रदेश, इस मामले में की तारीफ

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute