मंकीपॉक्स को लेकर सीएम योगी ने टीम 9 के साथ की बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

मंकीपॉक्स संक्रमण के सम्बंध में सीएम योगी ने अपनी टीम 9 के साथ बैठक करके कई निर्देश जारी किये है। शासन और प्रशासन को भी सर्तक रहने की बात कही है।

 

लखनऊ: अभी तक सारी दुनिया कोरोना महामारी से उबरी भी नहीं थी। तब तक एक नया वायरस दुनिया को अपनी चपेट में लेने के लिए आ गया। इसी वायरस को देखते हुए देश में अलर्ट जारी हुआ है। गोरखपुर में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिला अस्पताल ने इसको लेकर अपने यहां बेडों की व्यवस्था भी कर दी है और इन मरीजों के बेड के साथ-साथ वार्ड भी अलग रहेंगे।कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है इसके लिए जिला अस्पताल में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो बेड आरक्षित किए गए है।

सीएम योगी ने जारी किये निर्देश
कोरोना के बाद मंकीपॉक्स संक्रमण के सम्बंध मेंसीएम योगी एक्शन मोड में आ गए है। उन्होंने कहा है कि जिनमें भी लक्षण मिलते है।  उनको समय से उपचार के बारे में जागरूक करें और संदिग्ध लक्षण वाले लोगों के रक्त जांच की समुचित व्यवस्था भी की जाये

Latest Videos

समस्त जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान रहे एक्टिव
टीम 9 की बैटक में आज की महत्पूर्ण फैसले लिए गए है। जहां पर ये कहा गया है कि समस्त जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और जो भी प्रार्थना पत्र आते है उनका समयबद्ध निस्तारण, व उद्योग बंधु की नियमित बैठक करें। सीएम आगे ये भी कहा कि जल जीवन मिशन परियोजनाओं के कार्यों का कृषि उत्पादन को लेकर आयुक्त स्तर पर बैठक और समीक्षा की जाये।

प्रदेश में अवैध टैक्सी,बस,रिक्शा स्टैंड
प्रदेश में अवैध टैक्सी,बस,रिक्शा स्टैंड को लेकर शासन और प्रशासन पूरी तरह से सख्त दिखाई दे रहा है। वहीं अवैध टैक्सी,बस,रिक्शा स्टैंडन संचालित करने वालों पर कार्रवाई भी की जायेगी और इनको तत्काल बंद भी किया जायें। रोड़ जाम को लेकर सीएम योगी ने तकहा है कि आम जन के लिए पार्किंग की स्थायी जगह उपलब्ध हो और अभी तक जो भी इस मामले में कार्रवाई हुई है उसको अपडे़ट सीएम योगी ने मांगा है। विकास को लेकर ये कहा कि समस्त विकास प्राधिकरणों की कार्यशैली में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। सभी विकास प्राधिकरण अपनी कार्ययोजना तैयार करें और उस पर जितनी जल्द हो सके समीक्षा भी करें।

मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच WHO ने बताया इसे कम करने के 5 तरीके

कचहरी में मुंसीगीरी करते-करते मेरठ का मांगेराम बन गया हथियारों का सौदागर, ऐसे हुआ खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल