फिल्म 'मेजर' की टीम से मिले सीएम योगी, मुंबई हमले में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे मेजर संदीप

 शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) पर बनने वाली फिल्म मेजर (Film Major) में मुख्य भूमिका अदा करने वाले आदिवि शेष ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मंगलवार को मुलाकात की। उनके साथ शहीद मेजर के माता-पिता भी साथ रहे। 

Hemendra Tripathi | Published : Jun 22, 2022 2:11 AM IST

लखनऊ: मुंबई हमले (Mumbai Attack) में आतंकवादियों से मुठभेड़ (Encounter) के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) पर बनने वाली फिल्म मेजर (Film Major) में मुख्य भूमिका अदा करने वाले आदिवि शेष ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मंगलवार को मुलाकात की। उनके साथ शहीद मेजर के माता-पिता भी साथ रहे। उन्होंने इस अवसर पर आदिवि शेष को अच्छी फिल्म बनाए जाने पर उनकी पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

अभिनेता ने सीएम योगी से फिल्म देखने का किया आग्रह
अभिनेता आदिवि शेष ने मुख्यमंत्री को 10 मिनट में फिल्म  का कुछ हिस्सा दिखाया और आग्रह किया कि वह पूरी फिल्म देखें। उन्होंने स्मृति चिन्ह के रूप में अदिवि शेष और मेजर संदीप के माता-पिता को एक शॉल और चांदी का सिक्का भेंट किया। फिल्म अभिनेता आदिवी शेष ने यूपी में भ्रष्टाचार (Corruption) को खत्म करने और अपराध की रीढ़ तोड़ने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की। उन्होंने योगी से कहा कि यूपी में बन रही फिल्म सिटी की स्थापना को लेकर मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री में काफी उत्साह है। 

मेजर संदीप की देशभक्ति की भावना पर आधारित है पूरी फिल्म
फिल्म अभिनेता आदिवी शेष (Adivi Shesh) ने सीएम योगी से मुलाकात के बाद कहा कि प्रदेश सरकार (UP Government) की ओर से किए जा रहे प्रयास से यूपी बहुत जल्द फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाला है। उत्तर प्रदेश के युवाओं को संदेश देते हुए फिल्म अभिनेता ने कहा कि मेजर संदीप ने हमेशा देश के बारे में ही सोचा। उन्होंने कहा कि हमने अपनी फिल्म के माध्यम से मेजर संदीप की देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम को दिखाने की कोशिश की है। इसके साथ ही युवाओं को अपने देश के प्रति सम्मान और समर्पण भाव रखने का फिल्म में संदेश दिया गया है।

बच्चों को ट्रेनिंग देकर कराता था मोबाइल स्नैचिंग, पुलिस ने जालसाजों को गिरफ्तार कर किया गैंग का खुलासा

दबंग खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले, जिला खनन अधिकारी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Read more Articles on
Share this article
click me!