यूपी चुनाव नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, दिग्गज नेता पहुंचे गोरखपुर

गोरखपुर शहर से नामांकन दाखिल करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना की। सीएम के नामांकन के दौरान वहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उनके साथ मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद सीएम योगी और अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी के साथ वह गोरखपुर मंदिर पहुंचकर दर्शन भी करेंगे।

गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक और हवन पूजन किया। 

सुबह ही सीएम ने मंदिर की पहली मंजिल पर स्थित शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक और हवन किया। इसके बाद गुरु गोरखनाथ की पूजा कर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की मूर्तियों पर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। नामांकन के बाद सीएम योगी और अमित शाह बीजेपी के नेताओं के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम योगी सुबह 11.40 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद सीएण योगी और अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते जनसभा में महज 1000 लोग ही एकत्रित हो सकेंगे। इसका लाइव प्रसारण भी विभिन्न शहरों में करने की व्यवस्था है। 

अमित शाह बोले- पूर्वांचल और गोरखपुर माफियाओं के लिए जाना जाता था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने उनका सफाया कर दिया

कौन हैं सीएम योगी के चार प्रस्तावक और क्‍यों इन्‍हें चुना गया, पूरा समीकरण समझें

पूर्वांचल के सियासी संग्राम के बीच योगी की अग्निपरीक्षा, छठे चरण के चुनाव का यह है पूरा गणित

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts