अमित शाह बोले- पूर्वांचल और गोरखपुर माफियाओं के लिए जाना जाता था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने उनका सफाया कर दिया

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी चुनाव के नामांकन से पहले गोरखपुर में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया। इसी के साथ तमाम अन्य जनप्रतिनिधि जो उनके नामांकन ले लेकर गोरखपुर पहुंचे हैं उनका धन्यवाद दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2022 6:45 AM IST / Updated: Feb 04 2022, 01:07 PM IST

गोरखपुर: यूपी के छठे चरण के चुनाव के लिए गोरखपुर में अपने नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया। इस संबोधन के दौरान ही गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया गया। सीएम योगी ने कहा कि अमित शाह ने गृहमंत्री बनने के बाद कई बड़ी सौगात दी। इसमें गृहमंत्री बनने के बाद पहली सौगात धारा 370 हटाने की थी। इसके बाद 500 वर्षों के शून्यकाल को हटाने का काम किया गया और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरु हुआ। 

2019 के चुनाव से लेकर 5 साल के विकास का जिक्र
2019 के चुनाव में भी यूपी की जनता ने ऐतिहासिक जीत देकर महागठबंधन को फेल कर दिया था। यूपी में 5 साल की भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में विकास का काम किया। सीएम योगी ने कहा कि जब नेतृत्व यशस्वी होता है और उसका मार्गदर्शन लगातार प्राप्त होता है तो विकास जरूर होता है।  

Latest Videos

आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में फिर से एक बार भाजपा इतिहास दोहराने जा रही है। 2014, 2017 और 2019 तीनों चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में यूपी के विकास का रास्ता तैयार कर प्रचंड बहुमत दिया है। आज योगी जी के नामांकन करने के साथ ही फिर से एक बार भाजपा यहां से 300 पार के संकल्प के साथ पूरे यूपी में आगे बढ़ रही है। 

'2013 में मुझसे किया जाता था सवाल'

अमित शाह ने कहा कि आज यहां आया हूं तो 2013 भी याद आता है। 2013 में मुझसे यूपी को लेकर सवाल किया जाता था आपको कहा भेजा जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जहां भाजपा को लेकर कहा जाता था कि डबल डिजिट में नहीं पहुंचेगी वह विपक्ष डबल डिजिट में रह गया।  2 साल तक योगी जी ने यहां सुशासन की नींव डालने का काम किया, उसको देखते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव में सारे विपक्षी दलों ने एकत्र होकर महागठबंधन बनाया। लेकिन उसके बाद भी बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 

'योगी जी ने किया माफिया और अपराधियों का सफाया'
जो पूर्वांचल और गोरखपुर माफिया अपराधियों के लिए जाना जाता था,आज योगी आदित्यनाथ जी नेतृत्व में उनका सफाया हो गया है,आज या तो माफिया जेल में हैं या फिर सपा बसपा की सूची में है। यूपी अपराधी मुक्त हो गया है। इस चुनाव में बीजेपी इतिहास को दोहराने जा रही है। बीजेपी फिर एक बार 300 के पार होगी। 

कौन हैं सीएम योगी के चार प्रस्तावक और क्‍यों इन्‍हें चुना गया, पूरा समीकरण समझें

पूर्वांचल के सियासी संग्राम के बीच योगी की अग्निपरीक्षा, छठे चरण के चुनाव का यह है पूरा गणित

यूपी चुनाव नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, दिग्गज नेता पहुंचे गोरखपुर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर