सीएम योगी ने गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों को किया नमन, कहा- सिख गुरुओं का त्याग सभी के लिए प्रेरणा

Published : Dec 26, 2022, 02:34 PM ISTUpdated : Dec 26, 2022, 02:40 PM IST
सीएम योगी ने गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों को किया नमन, कहा- सिख गुरुओं का त्याग सभी के लिए प्रेरणा

सार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यक्रम और कुछ नहीं बल्कि सिख गुरुओं को नमन करने का एक अवसर है। 

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम 'वीर बाल दिवस' पर गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के पुत्रों को नमन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि वीर बाल दिवस पर श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन। साहिबजादों का पावन बलिदान युगों-युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हम सभी को प्रेरणा प्रदान करेगा। 

'सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान सभी के लिए प्रेरणा'
अपने अगले ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा कि, माँ भारती की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! उनका संघर्षशील, त्यागमय व ध्येयनिष्ठ जीवन राष्ट्र सेवा का दिव्य प्रतिमान है। अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सभी के लिए यह दिन सिख गुरुओं के प्रति और गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के साहिबजादों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक अवसर है। सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान वह एक प्रेरणा है। गुरु गोबिन्द सिंह महाराज ने अपने 4 साहिबजादों को भारत के धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान किया। चार-चार पुत्र भारत के धर्म की रक्षा करते हुए बलिदान होते हैं। माता गुजरी ने अंतिम समय तक रक्षा का दायित्व निभाया और स्वंय को परमात्मा में लीन कर लिया। 

'यह कार्यक्रम हमें इतिहास से जोड़ते'
सीएम योगी ने कहा कि, गुरु गोबिन्द सिंह महाराज से जब उनके पुत्रों के बारे में पूछा गया तो उनके मुख से एक ही बात निकली थी कि चार मुए तो क्या भया जीवत कई हजार। अपने परिवार के लिए नहीं देश, समाज और धर्म के लिए जिनका पूरा जीवन समर्पित था उनके स्मृति के लिए आयोजित कोई भी कार्यक्रम हम सभी के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करने का आयोजन होता है। उसी के क्रम में सीएम आवास पर इस कार्यक्रम की श्रृंखला हम सभी को इतिहास से जोड़ती है। सिख गुरुओं के प्रति शीश नमन करने का यह मात्र एक अवसर होता है। 

'वीडियो कॉल पर दिखाना सोनू मरा या नहीं' प्रेमी से करवाई पति की हत्या, जानिए चांदनी के कातिल बनने की पूरी कहानी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP के गांव-गांव खुलेगा नया गुरुकुल! गरीब बच्चों को मिलेगा फाइव-स्टार जैसा स्कूल!
UP में ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू! योगी सरकार का घुसपैठियों पर अब तक का सबसे बड़ा वार