योगी के अचानक पहुंचने से उड़े अफसरों के होश, बछड़ों को गुड़ खिलाकर रवाना हुए CM

गायों को साबुन से नहलाया गया। वहीं, बीमार गायों को हटा दिया गया। गोवंशों के सामने भूसे के साथ पौष्टिक चारा भी डाला गया।

बांदा (उत्तर प्रदेश) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम अचानक बदल गया। तिंदवारी में आनन-फानन तैयार अस्थाई हेलीपैड पर उतारा गया। यहां पर उन्होंने कान्हा गोशाला में गाय व बछड़ों को गुड़ खिलाया और व्यवस्थाएं देखीं। स्वास्थ्य केंद्र, ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से बांदा कृषि विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए। इससे अफसरों के चेहरों पर हवाइयां ही मानों उड़ गई, क्योंकि अधिकारी ने सड़क खराब होने के कारण सीएम को हेलीकॉप्टर से ही परिसर पहुंचने की रणनीति बनाई थी। 

मीडिया से प्रशासन की नोंकझोक
सीएम का हेलीकॉप्टर करीब बजे कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरना था, किंतु कार्यक्रम में बदलाव के कारण मुख्यमंत्री सीधे तिंदवारी पहुंच गए। यहां जिला प्रशासन ने मीडिया को कवरेज करने पर प्रतिबंध लगा दिया।  जिसे लेकर पुलिस से काफी नोंकझोक भी हुई। 

Latest Videos

हटा दिए गए थे बीमार पशु
कान्हा पशु आश्रय स्थल, तिंदवारी में गायों को साबुन से नहलाया गया। वहीं, बीमार गायों को हटा दिया गया। गोवंशों के सामने भूसे के साथ पौष्टिक चारा भी डाला गया। थाना, ब्लाक कार्यालय और पीएचसी को भी सजाया-संवारा गया।

रात भर की मेहनत पर दिन में फिरा पानी
बैठक के लिए अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ रात भर में विकास कार्यों की रिपोर्ट तैयार की। डीएम व एसपी सुबह से कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिए, लेकिन अचानक बदले सीएम के कार्यक्रम से उनके किए धरे पर पानी फिर गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग