योगी के अचानक पहुंचने से उड़े अफसरों के होश, बछड़ों को गुड़ खिलाकर रवाना हुए CM

Published : Dec 08, 2019, 09:34 PM ISTUpdated : Dec 08, 2019, 10:56 PM IST
योगी के अचानक पहुंचने से उड़े अफसरों के होश, बछड़ों को गुड़ खिलाकर रवाना हुए CM

सार

गायों को साबुन से नहलाया गया। वहीं, बीमार गायों को हटा दिया गया। गोवंशों के सामने भूसे के साथ पौष्टिक चारा भी डाला गया।

बांदा (उत्तर प्रदेश) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम अचानक बदल गया। तिंदवारी में आनन-फानन तैयार अस्थाई हेलीपैड पर उतारा गया। यहां पर उन्होंने कान्हा गोशाला में गाय व बछड़ों को गुड़ खिलाया और व्यवस्थाएं देखीं। स्वास्थ्य केंद्र, ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से बांदा कृषि विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए। इससे अफसरों के चेहरों पर हवाइयां ही मानों उड़ गई, क्योंकि अधिकारी ने सड़क खराब होने के कारण सीएम को हेलीकॉप्टर से ही परिसर पहुंचने की रणनीति बनाई थी। 

मीडिया से प्रशासन की नोंकझोक
सीएम का हेलीकॉप्टर करीब बजे कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरना था, किंतु कार्यक्रम में बदलाव के कारण मुख्यमंत्री सीधे तिंदवारी पहुंच गए। यहां जिला प्रशासन ने मीडिया को कवरेज करने पर प्रतिबंध लगा दिया।  जिसे लेकर पुलिस से काफी नोंकझोक भी हुई। 

हटा दिए गए थे बीमार पशु
कान्हा पशु आश्रय स्थल, तिंदवारी में गायों को साबुन से नहलाया गया। वहीं, बीमार गायों को हटा दिया गया। गोवंशों के सामने भूसे के साथ पौष्टिक चारा भी डाला गया। थाना, ब्लाक कार्यालय और पीएचसी को भी सजाया-संवारा गया।

रात भर की मेहनत पर दिन में फिरा पानी
बैठक के लिए अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ रात भर में विकास कार्यों की रिपोर्ट तैयार की। डीएम व एसपी सुबह से कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिए, लेकिन अचानक बदले सीएम के कार्यक्रम से उनके किए धरे पर पानी फिर गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा