दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे ये दो बड़ी सौगात

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए है। गोरखनाथ मंदिर में चल रहे दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे। फिर बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री मंदिर में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंच गए हैं। वो आज यानी मंगलवार और बुधवार को गोरखपुर में ही रहेंगे। यहां आने के बाद उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया और अपने गुरु ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर भी मत्था टेका। नागपंचमी पर गोरखनाथ मंदिर में चल रहे दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे।

इलेक्ट्रिक बसों को मिलेगी हरी झंडी
गोरखनाथ मंदिर में चल रहे दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहलवानों को पुरस्कृत करने के बाद अगले दिन बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री हिंदू सेवाश्रम में जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं सुनेंगे। इसके अलावा सीएम योगी बुधवार को रोजगार मेला और नगर निगम के 125 करोड़ की 86 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा नगर निगम की इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। साथ ही दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से यहां दिव्यांगों को योगी आदित्यनाथ ट्राई-साइकिल भी बांटेंगे। 15वें वित्त आयोग एवं नगर निगम की निधि से 28.51 करोड़ की लागत से 219 सड़क एवं नाली, 16.20 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति के 42 कार्य,  1.74 करोड़ की लागत से 187 नलकूपों का ऑटोमाइजेशन, विभिन्न वार्डों में 36.76 लाख रुपये की लागत से छह पार्कों का सुंदरीकरण और विभिन्न इलाकों में बिजली के खंभों पर 20.19 लाख की लागत से तिरंगा स्ट्रीप लाइट को लोकार्पण करेंगे।

Latest Videos

एमएमएमयूटी में रोजगार मेले को करेंगे संबोधित
सीएम योगी आदित्यनाथ कौशल विकास मिशन, पॉलिटेक्निक और सेवायोजन विभाग की ओर से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी एमएमएमयूटी में रोजगार मेले को संबोधित करेंगे। मेले में 10 हजार युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 40 कंपनियां आएंगी। उसके बाद योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह और सांस्कृतिक केंद्र में नगर निगम गोरखपुर के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इन सबके अलावा नगर निगम में अच्छा काम करने वाले कर्मियों को भी सम्मानित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ चले जाएंगे।

गो-शालाओं में दिखी लापरवाही तो जिम्मेदारों पर होगा बड़ा एक्शन, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit