
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में कपड़ा व्यापारी से लाखों की रकम वसूली जा रही थी। व्यापारी की शिकायत करने के बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर में रंगदारी करने मामले में आरोपी कभी कपड़ा व्यापारी से जीएसटी अफसर और फिर मुंबई के डॉन बनकर 30 लाख रुपए वसूले। इतना ही नहीं लाखों की रकम वसूलने के बाद दोबारा फिर से 25 लाख रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दे रहा था। पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रंगदारी की रकम से दोनों ने खूब की मौज मस्ती
जानकारी के अनुसार कमिश्नरेट की लक्सा पुलिस ने रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार, लक्सा निवासी व्यापारी से दोनों फिल्मी स्टाइल में रंगदारी मांगा करते थे। पहले जीएसटी अफसर का भय दिखाकर वसूली की और फिर मुंबई का भाई डॉन बनकर और खौफ पैदा कर रंगदारी वसूली। इसमें शातिर दिमाग रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि व्यापारी का भतीजा और उसका दोस्त निकला। उन्होंने आगे बताया कि लक्सा के कपड़ा व्यापारी से कुल 30 लाख रुपये अलग-अलग तारीखों पर दोनों ने वसूले। रंगदारी की रकम से दोनों ने खूब मौज मस्ती की और गर्लफ्रेंड पर लाखों रुपए उड़ाए।
मोबाइल को सर्विलांस पर हुआ रंगदारी का खुलासा
पुलिस आयुक्त ने आगे बताया कि आरोपियों ने रंगदारी के अलावा व्यापारी को फोन पर बच्चे को शार्प शूटर से मरवा डालने की धमकी देकर वसूली करते रहे। बच्चे की मौत के भय से व्यापारी आरोपियों को मोटी रकम देता रहा। अंत में परेशान और खौफजदा व्यापारी ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने आगे बताया कि धमकी भरे मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखते हुए जांच की गई तो मामला खुलता गया। पुलिस के बिछाए जाल में दोनों आरोपी फंस गए। आरोपी कोई और नहीं बल्कि व्यापारी के चचेरे भाई का बेटा और दूसरा उसका दोस्त निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।