सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामनवमी के अवसर में पूरे प्रदेश में करीब 800 से ज्यादा स्थानों पर शोभायात्रा या जुलूस निकाले गए है। उन्होंने कहा कि रामजान का महीना भी चल रहा है और रोजा इफ्तार के कार्यक्रम चल रहे होंगे। लेकिन इसके बावजूद कहीं भी तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई, दंगे फसाद की बात तो दूर है।
लखनऊ: रामनवमी के मौके पर अलग-अलग राज्यों से उपद्रव और हिसंक घटनाओं की खबरें आई तो इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य के प्रशासन की तारीफ करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर में पूरे प्रदेश में करीब 800 से ज्यादा स्थानों पर शोभायात्रा या जुलूस निकाले गए है। लेकिन इसके बावजूद कहीं भी तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई, दंगे फसाद की बात तो दूर है।
राज्य में करीब 800 स्थानों पर निकली शोभायात्रा
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लालजी टंडन की जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। रामनवमी के दिन और रमजान के महीने में कही से भी दंगे फसाद की बात सामने नहीं आए है। उन्होंने कहा कि रामनवमी में करीब 800 स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इस महीने तो रमजान भी चल रहे है इसलिए रोजा इफ्तारी के भी कार्यक्रम रहे होंगे। इसके बावजूद राज्य में किसी हिस्से में किसी भी प्रकार की कोई दंगे की घटना नहीं मिली।
रामनवमी के अवसर पर किया साबित
सीएम योगी आगे कहते है कि ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। अब यहां दंगा-फसाद के लिए कोई जगह नहीं है। अराजकता, गुंडागर्दी, अफवाह के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। उत्तर प्रदेश ने रामनवमी के अवसर पर मर्यादा पुर्षोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जयंती के अवसर पर ये साबित किया है।
शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी
दरअसल रामनवमी के मौके पर देश के अलग राज्य जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, गुजरात में हिंसक झड़प की खबरें सामने आई है। इसी तरह गोवा में भी रामनवमी के अवसर पर दो समुदायों में आपसी झड़प से जुड़ी जानकारी मिली। इसी को लेकर राज्य ही नहीं बल्कि देश भर में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है।
यूपी में रिटायर होने वाले डॉक्टरों की होगी दोबारा तैनाती, 17 व 18 अप्रैल को होगी काउंसलिंग