एसआईटी खोलेगी छात्रा की मौत का राज, हटाए गए मैनपुरी के एसपी


एसआई जांच के लिए टीम गठित हो गई है। कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल को इसका अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि नवागत पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को इसका सदस्य बनाया गया है। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्यामाकांत को भी इस टीम में शामिल किया गया है। 

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश)। जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा की मौत के मामले की विवेचना सीबीआई से कराए जाने के लिए सरकार ने पुन: अनुस्मारक भेजने के लिए कहा है। साथ ही जब तक सीबीआई जांच नहीं शुरू होती है, उससे पहले तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं इस मामले में विवेचना में देरी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसपी अजय शंकर राय को तत्काल प्रभाव से हटाकर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के भी आदेश दिया है। उनकी जगह शामली के एसपी अजय कुमार को मैनपुरी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। 

आईजी कानपुर की अगुवाई में होगी जांच
एसआई जांच के लिए टीम गठित हो गई है। कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल को इसका अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि नवागत पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को इसका सदस्य बनाया गया है। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक श्यामाकांत को भी इस टीम में शामिल किया गया है। 

Latest Videos

यह है पूरा मामला
11वीं की छात्रा की 16 सितंबर 2019 को हॉस्टल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर परिजन अनशन पर भी बैठे थे। जिला प्रशासन की संस्तुति पर शासन की तरफ से मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजे जाने के बाद उन्होंने अपना अनशन खत्म किया था।

(प्रतीकात्मक फाेटाे)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh