गोरखपुर में देशभर के 250 काराेबारियाें से मिलने आ रहे सीएम, देंगे ये सौगात

Published : Dec 02, 2019, 01:51 PM IST
गोरखपुर में देशभर के 250 काराेबारियाें से मिलने आ रहे सीएम, देंगे ये सौगात

सार

मुख्यमंत्री तीन दिसंबर को दोपहर  12.45 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। 12.45 बजे से 1.45 बजे तक पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर बने पुल का लोकार्पण व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद देवरिया के लिए रवाना होंगे। 

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। झारखंड जाने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह तीन दिसंबर को गोरखपुर व आसपास के जिलों जाएंगे। यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान चार दिसबंर को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 31वें स्थापना दिवस समारोह एवं उद्यमी सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में पूर्वांचल की संभावनाओं पर चर्चा होगी, जिसमें भाग लेने के लिए देशभर के 250 उद्यमी व व्यापारी आ रहे हैं। इसके बाद अगले दिन की सुबह झारखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।
 
गोरखपुर में करेंगे सभा, देंगे सौगात
मुख्यमंत्री तीन दिसंबर को दोपहर  12.45 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। 12.45 बजे से 1.45 बजे तक पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी पर बने पुल का लोकार्पण व अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। यहां सभा को संबोधित करने के बाद देवरिया के लिए रवाना होंगे। 

मंदिर में करेंगे रात्रि विश्राम
देवरिया से वापस मुख्यमंत्री गोरखपुर मंदिर आएंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दिन में तीन से 3.45 बजे तक सर्किट हाउस में फिक्की व गीडा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उद्यमी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। शाम चार बजे से पांच बजे तक क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति प्राइजमनी आल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को सुबह 9.50 बजे झारखंड के लिए रवाना होंगे।  

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर
फोन में एक तस्वीर देख 2 बेटी संग मिलकर मां ने अपने लिव-इन पार्टनर का किया मर्डर और फिर...