
लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election) को लेकर सभी नेता अपने विपक्षी पार्टियों पर लगातार हमला बोल रहे है। हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बिना नाम लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर दूसरा कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने बिना नाम लिए ट्वीट कर कहा- "जनता ने 2017 में भ्रष्टाचारियों को चुना नहीं, हमने विगत 5 वर्षों के दौरान भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं! 10 मार्च, 2022 के बाद भी फिर से यही होगा...।"
साथ ही योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दल में निशाना साधते हुए कहा कि "15 मिनट के लिए पुलिस हटवाने की बात करने वालों! हाय-बाय तक तो ठीक है, लेकिन इस बात का ध्यान रहे! ये 'नया उत्तर प्रदेश' है, जहां सार्वजनिक तौर पर दंगाइयों के पोस्टर लगते हैं और उनकी संपत्ति कुर्क होती है।...और वे बाद में 'हम सुधर गए हैं' की तख्ती लेकर भी घूमते हैं।"
आपको बता दें कि इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश के जिन्ना और पाकिस्तान वाले बयान को लेकर भी प्रहार करा था। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता को अपने हित में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां लगातार विपक्षी दलों पर हमला करती भी नजर आ रही है। साथ ही इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होगा क्योंकि पूर्व और वर्तमान सीएम दोनों ही विधानसभा चुनाव में आमने-सामने होंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।