पीएम मोदी और सीएम योगी ने की मुलायम सिंह यादव से फोन पर बात, दी जन्मदिन की बधाई

मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस अवसर को सादगी से मनाने के लिए कहा है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव खराब सेहत के कारण सक्रिय राजनीति में नहीं हैं। वह देश के रक्षा मंत्री और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2020 8:49 AM IST / Updated: Nov 22 2020, 02:36 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज सादगी से अपना 82वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी और  सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी फोन पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य का हाल लेने के साथ उनके दीर्घायु होने की कामना की। मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं है। इसी कारण वह अपने घर में ही सीमित हैं। मुलायम सिंह यादव 14 अक्टूबर को कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। इसके बाद उनकी पत्नी की तबीयत भी बिगड़ गई थी।

मुलायम को लेकर पीएम मोदी ने की ट्टीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि ‘मुलायम सिंह यादव जी को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह हमारे देश के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं।

 

सीएम ने किया ये ट्टीट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री मुलायम सिंह यादव जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।’

शिवपाल ने कार्यकर्ताओं को दिया है ये निर्देश
मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस अवसर को सादगी से मनाने के लिए कहा है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव खराब सेहत के कारण सक्रिय राजनीति में नहीं हैं। वह देश के रक्षा मंत्री और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
 

 

Share this article
click me!