सीएम योगी ने गोरखपुर में जन आरोग्य मेले की शुरुआत की, कहा- श्रद्धा भाव से इस कार्य में भी हो शामिल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जन आरोग्य मेले की शुरुआत की। उन्होंने कौड़िया में इस मेले का शुभारंभ किया। इसी के साथ उन्होंने लोगों से श्रद्धा भावना के साथ मातृ शक्ति की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए भी जुटने की अपील की। 

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन जन आरोग्य मेले की शुरुआत की। सीएम ने जंगल कौड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोग्य मेले का शुभारंभ किया। यह मेला शाम 4 बजे तक चलेगा। इस मेले के शुभारंभ होने के बाद लोगों को एक ही जगह पर डॉक्टर, डायग्नोस्टिक और दवाईयों की सुविधा उपलब्ध होगी। 

'श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर आरोग्य मेले से जुड़ने का मिला अवसर'
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2020 में जनवरी से पूरे प्रदेश में 'मुख्यमंत्री आरोग्य मेला' का आयोजन प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रारम्भ किया गया था। इसका उद्देश्य, ग्रामीण के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी बिना किसी भेदभाव के स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। पूर्व में PM नरेंद्र मोदी द्वारा ₹05 लाख सालाना स्वास्थ्य बीमा के गोल्डन कार्ड के साथ पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना लागू हुई थी। फिर भी छूटे हुए लोगों व अन्य जरूरतमंदों के लिए गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यह कार्य प्रारम्भ हुआ। मुझे प्रसन्नता है कि आज चैत्र नवरात्रि की नौवीं तिथि व मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आरोग्य मेले के साथ हम सभी को जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। 

Latest Videos

श्रद्धा भावना के साथ मातृ शक्ति की सुरक्षा और सम्मान में सभी हो एकजुट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रथम नौ तिथियों में आदि शक्ति मां भगवती के पूजन व विशेष अनुष्ठान का आयोजन वासंतिक नवरात्रि के रूप में सनातन धर्मावलंबियों के द्वारा किया जाता है। आदि शक्ति के अनुष्ठान, पूजन के उपरांत मातृ शक्ति के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम अभी यहां संपन्न हुआ है। भारत की परंपरा में सदैव मातृ शक्ति का सर्वोपरि स्थान रहा है। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए नवरात्र के अवसर पर इस पवित्र कार्यक्रम के साथ जुड़ने का सौभाग्य सभी को प्राप्त होता है। जिस श्रद्धा भावना के साथ हम सब इस आयोजन के साथ जुड़े हैं, उसी श्रद्धा भावना के साथ हम लोग मातृ शक्ति की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए भी जुटें। इस कार्यक्रम को अपने दैनिक जीवन में भी आगे बढ़ाने में योगदान देंगे। 

हम सब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के उच्च आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करके मानवीय गरिमा, उसकी सुरक्षा व उसके सम्मान के लिए निरंतर कार्य करेंगे। भेदभाव रहित न्याय और सम्मान के भाव के साथ आज केंद्र व यूपी सरकार पूर्ण विश्वास से रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्यरत है, प्रत्येक नागरिक भी इससे जुड़कर इस अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।

जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय ने राम मंदिर निर्माण को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के पीछे बताई ये वजह

घर जा रहे तीन युवक पहुंच गए सलाखों के पीछे, इंडिगो फ्लाइट में अश्लीलता पड़ गई भारी

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य