यूपी चुनाव को लेकर सीएम योगी का SP-RLD के गठबंधन पर निशाना, कहा- दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराने की मंशा से आई

सीएम योगी ने हापुड़ में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज फिर से दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराने की मंशा से आई है। लोक कल्याण, ग़रीब कल्याण से इनका कोई लेना-देना नहीं है। विकास, सुशासन का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। सरकार के पास हर समस्या का समाधान होना चाहिए। सपा-बसपा की सरकार सिर्फ अंधेरा देती थी।'

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर नेता लगातार सोशल मीडिया और मतदाता संवाद कार्यक्रम में बयानबाजी कर रहे हैं। पूरे राज्य में चुनाव के प्रचार के लिए नेताओं का आना जाना लगा हुआ है। वहां पहुंचकर वो डोर-टू-डोर कैंपेन और मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल हो रहे है। विधानसभा चुनाव को लेकर नेता लगातार जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। सभी पार्टियों की ओर से यह कोशिश जारी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने के लिए धौलाना (हापुड़) पहुंचे। वहां उन्होंने प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज फिर से दो लड़कों की जोड़ी दंगा कराने की मंशा से आई है। लोक कल्याण, ग़रीब कल्याण से इनका कोई लेना-देना नहीं है। विकास, सुशासन का कोई विकल्प नहीं हो सकता है। सरकार के पास हर समस्या का समाधान होना चाहिए। सपा-बसपा की सरकार सिर्फ अंधेरा देती थी।'

योगी आगे कहते है कि पिछली सरकारों में गरीबों की कमाई को लूटा जाता था। गरीबों को ना राशन मिलता था, ना पेंशन मिलती थी। राशन माफिया के पास गरीब का राशन चला जाता था। योगी ने कहा कि अब करोड़ों गरीबों को मुफ्त में राशन मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने सपा बसपा और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाया कि तीनों पार्टियां एकजुट होकर गरीब के हक पर डाका डालने के लिए कार्य करते हैं। योगी ने कहा कि तीनों दलों की संवेदना, गरीब के लिए नहीं है, महिलाओं की सुरक्षा के लिए नहीं है। उसके आगे कहते है कि फर्क साफ है  लोग कहते हैं कि क्या फर्क साफ है। 

सपा सरकार में दंगावादी काम था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अंदर आपको यह फर्क स्पष्ट देखने को मिलता होगा। 2017 से पहले कोई सुरक्षित नहीं था बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं। अराजक मंजर था। विकास की योजनाएं ठप पड़ी थीं। गरीबों को शासन की योजनाएं नहीं मिल पाती थीं। विकास का पैसा इत्र वाले के घर में कैद हो जाता था। हर तीसरे दिन बंद रहता था। इतना ही नहीं लखनऊ में दंगे होते थे लेकिन दंगाइयों खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी। सीएम ने मुजफ्फरनगर के गौरव और सचिन की हत्या का भी जिक्र किया। सपा के संरक्षण में पलने वाले गुंडों ने सचिन और गौरव के निर्मम हत्या की थी। दो लड़कों को जो जोड़ी है ना वह दंगा कराने को आई है। यहां उन्होंने आगामी चुनाव के लिए जनता से आशीर्वाद भी मांगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी